Karawa Chauth पर मीरा राजपूत ने नहीं रखा शाहिद कपूर के लिए व्रत, लिखा-पढ़े पूरी खबर
नई दिल्ली,VON NEWS: करवा चौथ के मौके पर जहां फिल्मी सितारे अपने पार्टनर के लिए व्रत रख रहे हैं, एक दूसरे को और फैंस को त्योहार की बधाई दे रहे हैं, ऐसे में मीरा रजपूत ने भी शाहिद कपूर को करवा चौथ की बधाई दी है, लेकिन बड़े ही अलग अंदाज़ में। मीरा और शाहिद बहुत प्यारे कपल हैं दोनों एक दूसरे के साथ ख़ूब मस्ती करते हैं और अपना प्यार एक्स्प्रेस करने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं। करवा चौथ के मौके पर मीरा ने शाहिद के लिए अपने प्यार का इज़हार किया है लेकिन उनके लिए व्रत नहीं रखा है।
जी हां, करवा चौथ के मौके पर जहां ज्यादातर अभिनेत्रियों ने अपने पति के व्रत रखा, लेकिन मीरा ने ऐसा नहीं किया। मीरा का कहना है कि वो शाहिद से प्यार करती हैं, लेकिन खाने से भी बहुत प्यार करती हैं इसलिए वो अगले साल कोशिश करेंगी। मीरा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर पति को करवा चौथ विश करते हुए एक स्टेटस डाला है जो काफी वायरल हो रहा है।
मीरा ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर लिखा, ‘बेबी मैं आपसे बहुत प्यार करती हूं, लेकिन खाने को भी बहुत प्यार करती हूं। हमारे हमेशा के इस थ्रीसम के लिए हैपी करवाचौथ शाहिद कपूर। मैं अगले साल फिर से कोशिश करूंगी और आपकी अच्छी सेहत और खुशी के लिए हमेशा कामना करती हूं’
जैसा की हमने ऊपर बताया शाहिद और मीरा काफी कूल और लविंग कपल हैं, कुछ दिन पहले शाहिद ने इंस्टाग्राम पर मीरा के लिए पोस्ट भी शेयर किया था जिसमें उन्होंने बताया था कि वो पत्नी को मिस कर रहे हैं। दरअसल, शाहिद ने हाल ही में अपनी फ़िल्म जर्सी का उत्तराखंड शेड्यूल पूरा किया है। इस फ़िल्म में शाहिद एक क्रिकेटर के किरदार में नज़र आएंगे। कोरोना वायरस लॉकडाउन के बाद शाहिद इस फ़िल्म को पूरा करने में जुटे हैं। ऐसे में पत्नी से दूर होने पर वो उन्हें मिस भी कर रहे हैं। शाहिद ने मीरा के साथ अपनी एक फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर करके लिखा था- ‘आई मिस यू’।