वोटों की गिनती के बीच अमेरिका में प्रदर्शन,पढ़िए पूरी खबर

VON NEWS: दुनिया के सबसे ताकतवर मुल्क अमेरिका में हुए राष्ट्रपति चुनाव की वोटों की गिनती जारी है। राष्ट्रपति पद के लिए रिपब्लिकन पार्टी की ओर से वर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेटिक पार्टी की तरफ से पूर्व उपराष्ट्रपति जो बिडेन मैदान में हैं। बिडेन बहुमत के करीब पहुंच चुके हैं। 538 इलेक्टोरल वोट्स में से बहुमत के लिए 270 वोट्स की जरूरत है। फिलहाल, बिडेन के हिस्से 264 इलेक्टोरल वोट्स, जबकि ट्रंप के पास सिर्फ 214 वोट्स हैं। बिडेन बहुमत के आंकड़े (270) से सिर्फ 6 वोट्स दूर हैं। हालांकि, अभी कई प्रमुख राज्यों में नतीजे आने बाकी हैं। वहीं, ट्रंप ने वोटों की गिनती पर सवाल उठाया है। इसके लिए ट्रंप सुप्रीम कोर्ट पहुंच गए हैं।

ट्रंप ने ट्वीट कर कहा, कल जहां हम जीत रहे थे, वहां अचानक पीछे कैसे हो गए। पिछली रात मैं मजबूती के साथ लीड कर रहा था। कई राज्यों में डेमोक्रेट ने मतगणना पर कंट्रोल किया। वहीं, बिडेन ने कहा है कि हमें पूरा भरोसा है कि जीत हमारी ही होगी। मगर ये सिर्फ हमारी अकेले की जीत नहीं होगी। यह जीत अमेरिकी लोगों की होगी, हमारे लोकतंत्र की होगी, अमेरिका की होगी। दूसरी तरफ, ट्रंप के चुनावी अभियान ने पेंसिल्वेनिया, मिशीगन और जॉर्जिया सरकार पर मुकदमा दायर किया है। इन राज्यों में अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप अपने प्रतिद्वंद्वी जो बिडेन से पीछे रह गए हैं।

कितनी होती है अमेरिका के राष्ट्रपति की तनख्वाह
अमेरिका के राष्ट्रपति की तनख्वाह सालाना चार लाख डॉलर (करीब 2.8 करोड़ रुपये) होती है। इसके अलावा उन्हें एक हेलिकॉप्टर और एक पर्सनल प्लेन मिलता है।

जॉर्जिया में 95 फीसदी वोटों की गिनती हुई

एडिशन रिसर्च के मुताबिक, जॉर्जिया में ट्रंप को 49.6 फीसदी वोट हासिल हुए हैं। वहीं बिडेन को 49.1 फीसदी वोट हासिल हुए हैं। राज्य में अब तक 95 फीसदी वोटों की गिनती हो चुकी है। अमेरिकी चुनाव के मद्देनजर जॉर्जिया राज्य बहुत महत्वपूर्ण है।

चुनाव से संबंधित गलत सूचना को लेकर सतर्क रहें मीडिया संस्थान

मानवाधिकार संगठन ‘ह्यूमन राइट्स वाच’ की ओर से जारी एक वक्तव्य में कहा गया कि अमेरिका की निर्वाचन प्रक्रिया के तहत तीन नवंबर को हुए आम चुनाव में पड़े मतों को तालिकाबद्ध करने में समय लगेगा। इसके साथ ही संगठन ने चेताया कि मीडिया संस्थानों और सोशल मीडिया कंपनियों को अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का ध्यान रखते हुए चुनाव से संबंधित गलत सूचना के प्रसार के प्रति सतर्क रहना चाहिए।

नेता तय नहीं करते कि कौन जीत रहा है: मानवाधिकार संस्था

राष्ट्रपति चुनाव में मतगणना में फर्जीवाड़े का दावा करते हुए सर्वोच्च न्यायालय जाने की अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की धमकी के मद्देनजर एक मानवाधिकार संगठन ने बुधवार को कहा कि अमेरिका की निर्वाचन प्रक्रिया को वोटों को तालिकाबद्ध करने में समय लगेगा। संगठन ने इस पर जोर दिया कि नेता तय नहीं करते कि कौन जीतेगा।

प्रमुख राज्यों में जारी है वोटों की गिनती

दुनिया राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और जो बिडेन के बीच व्हाइट हाउस की रेस के परिणाम की प्रतीक्षा कर रही है। वहीं, प्रमुख राज्यों में चुनाव अधिकारी मतों की गिनती में तेजी लाने की कोशिश कर रहे हैं। नेवाडा, जॉर्जिया, उत्तरी कैरोलिना और पेंसिलवेनिया में अंतिम परिणाम अभी भी आने बाकी हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button