गौहर खान ने जैद दरबार से की सगाई,शादी की डेट का हुआ खुलासा, जानें
नई दिल्ली,VON NEWS: ‘बिग बॉस 7’ विनर गौहर खान ने फैंस को एक बड़ी खुशखबरी दी हैं। गौहर ने अपने 8 साल छोटे ब्वॉयफ्रेंड जैद दरबार के साथ सगाई कर ली है। सगाई की तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आ चुकी हैं। तस्वीरें के सामने आते ही फैंस और स्टार्स उन्हें ढेरों बधाईंया दे रहे हैं। तस्वीरों के साथ ही दोनों की शादी की तारीख भी समाने आ चुकी है।
एक्ट्रेस गौहर खान ने जिस शख्स से सगाई की है वो कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड के जाने माने म्यूजिक कंपोजर इस्माइल दरबार के बेटे हैं। गौहर लंबे समय से जैद के साथ अफेयर को लेकर सुर्खियों में हैं। गौहर ने अपनी सगाई की तस्वीरें कुछ ही घंटों पहले इंस्टाग्राम आकउंट पर शेयर की हैं। दोनों ने फोटो शेयर कर फैन्स को बताया है कि उनकी सगाई हो गई है।
रिपोर्ट की मानें तो गौहर खान और जैद दरबार दोनों 25 दिसंबर को निकाह करेंगे। वहीं सभी फंक्शन्स मुंबई के एक होटल में आयोजित किए जाएंगे। निकाह के सभी रस्में 3 दिनों तक चलेंगी। सगाई की तस्वीरें सामने आते ही स्टार्स ने अपने रिएक्शन देने भी शुरू कर दिए हैं। गौहर की सगाई की तस्वीर पर सिंगर नेहा कक्कड़ ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘मैं तुम्हारे लिए बहुत खुश हूं।’ वहीं मंदना करीमी ने लिखा, ‘बधाई…’। इसी के साथ ही कॉमेडियन सुनील ग्रोवर ने भी इस कपल को बधाई दी है। सानिया नेहवाल ने भी दोनों को बधाई दी।
आपको बता दें कि हाल ही में जैद दरबार के पिता इस्माइल दरबार ने ईटाइम्स के साथ बातचीत में गौहर को लेकर के लेकर बात की थी। उन्होंने बताया था कि उनके बेटे ने कहा था कि वो और गौहर दोनों एक दूसरे के लेकर काफी सीरियस हैं। मैंने भी कहा कि मुझे इस रिश्ते से कोई दिक्कत नहीं है।