प्रेमी के साथ लिवइन में रह रही लड़की को परिजनों ने पीटा, जानिए पूरा मामला

VON NEWS: लखनऊ के इंदिरानगर के पानी गांव में बुधवार रात लिवइन रिलेशनशिप में रह रही फिरदौस और उसके प्रेमी कौशिक यादव को परिजनों ने जमकर पीट दिया। फिरदौस और कौशिक शिकायत लेकर अरविंदो पार्क चौकी पहुंचे तो परिजन वहां भी आ गए और पुलिसकर्मियों के सामने ही मारपीट की। किसी तरह महिला पुलिसकर्मियों ने मामला शांत कराया। युवती ने अपने ही परिजनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।

इंस्पेक्टर क्षितिज त्रिपाठी ने बताया कि फिरदौस कानपुर के जाजमऊ की रहने वाली है। करीब दो साल से वह कौशिक के साथ पानी गांव में किराये के मकान में रह रही है। कौशिक मूलरूप से भदोही का है और यहां रहकर निजी कंपनी में नौकरी करता है।

बुधवार देर शाम फिरदौस करवा चौथ का व्रत रखकर पूजा के बाद खाना खा रही थी तभी उसका भाई रेहान, मां और परिवार की अन्य महिलाएं वहां आ गईं। सबने फिरदौस व कौशिक के साथ मारपीट शुरू कर दी। पीड़ित प्रेमी युगल शिकायत करने अरविंदो पार्क चौकी पहुंचे। पीछे से रेहान समेत अन्य लोग भी वहां आ गए और हंगामा व मारपीट शुरू कर दी।

सूचना पाकर इंस्पेक्टर और महिला पुलिसकर्मी चौकी पहुंचीं व मामला शांत कराया। फिरदौस का कहना है कि रेहान ने उसे चौकी में थप्पड़ मारा। कौशिक ने बचाने की कोशिश की तो उसकी मां व अन्य महिलाओं ने पिटाई की। पुलिसकर्मियों के सामने ही फिरदौस और कौशिक को जान से मारने की धमकी दी गई। इंस्पेक्टर ने बताया कि रेहान व अन्य लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button