खरीदा है नया फ्लैट,उसे सुव्यवस्थित करते समय रखें इन बातों का ध्यान जानिए!
VON NEWS: नया फ्लैट लेने की जितनी खुशी होती है उतनी है उसे अरेंज करने की टेंशन भी। घर के किस कोने को कैसे सजाना है और कहां क्या रखना है इसके लिए सूझ-बूझ के साथ थोड़ा डेकोरेशन के बारे में भी पता होना चाहिए।
सबसे पहले यह तय करें कि कौन-सा फर्नीचर कहां रखना है। ऐसी जरूरी चीज़ों को व्यवस्थित करने के बाद देखें कि किस दीवार को घर के सेंट्रल फोकल पॉइंट यानि आर्ट गैलरी के रूप में उभारना है। अब उस दीवार के लिए आर्ट पीसेज़ अलग कर लें। फिर मन ही मन तय करें कि किस आर्टपीस को आप सबसे ऊपर लगाना चाहती हैं, किसे बीच में और किसे नीचे की ओर। फिर अपने घर को सजाते समय इन बातों का जरूर ध्यान रखें।
– आर्ट पीसेज़ को सीधे दीवार पर लगाने के बजाय, पहले उन्हें जमीन पर रखकर देख लें। चाहें तो उन्हें एक चार्ट पेपर पर भी अरेंज करके देख सकती हैं। इसके दो फायदे होंगे, एक तो किस पेंटिंग को किस तरफ और कितनी दूरी पर लगाना है, इस बात का अंदाजा हो जाएगा, दूसरे दीवार पर गलत निशान लगने का खतरा भी नहीं रहेगा।
– दीवार पर कील ठोकने से पहले उस पर निशान लगा लें। फिर पेंटिंग को उस जगह पर रखकर देखें।
– छोटी दीवारों के लिए छोटे आकार वाली पेंटिंग्स ही चुनें।
– आर्ट वर्क को दीवार के बीच में लगाएं।
– सोफे के पीछे लगे आर्ट वर्क की लंबाई सोफे की लंबाई की 75 प्रतिशत से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
– अगर आप कई आर्ट पीसेज़ को मिलाकर उन्हें कोलाज जैसा रूप दे रहे हैं, तो हर आर्टपीस के बीच बराबर दूरी छोड़ें। साथ ही साथ 6 से ज्यादा आर्टपीसेज न लगाएं।
– दो आर्ट पीसेज के बीच की दूरी को नापने के लिए अपनी हथेली या उंगलियों का इस्तेमाल करना बेहतर होता है। इससे नाप गड़बड़ाने की आशंका नहीं रहती है।
– आप चाहें तो कई छोटे-बड़े आर्ट पीसेज़ को खूबसूरती से एक दीवार पर अरेंज कर सकती हैं। इसके लिए बीच में एक बड़े साइज का आर्ट पीस लगाएं। फिर इसके आसपास अन्य छोटे-बड़े आर्ट पीसेज़ अरेंज करें। सोफे के पीछे आर्ट पीसेज का यह अरेंजमेंट काफी अच्छा लगता है।
– जरूरी नहीं कि आर्ट पीसेज हमेशा कील पर टांगे ही जाएं। आप चाहें तो दीवार पर एक या दो लंबी-पतली शेल्फ लगाकर उन पर कलात्मक ढंग से आर्ट पीसेज अरेंज कर सकती हैं। शेल्फ पर आर्ट पीसेज लगाने से उन्हें थोड़े-थोड़े समय में नए ढंग से अरेंज करने की छूट भी रहती है।
कभी आप छोटे फ्रेम वाले आर्ट पीसेज़ को एक के बाद एक लगा सकती हैं, तो कभी भी दो बड़ी पेटिंग्स के बीच में एक छोटी पेटिंग या दो छोटी पेटिंग्स के बीच में एक बड़ा आर्ट पीस रख सकती हैं। उसके पास कोई फ्लॉवर वॉस रखने से इनकी खूबसूरती कई गुना बढ़ जाएगी।
– अगर आप घर को कुछ अलग लुक देना चाहती हैं तो विभिन्न प्रांतों की पारंपरिक कलाकृतियां भी लगा सकती हैं।
– अगर आप इन छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखेंगी तो आपका घर दिखेगा सबसे खास और सबसे अलग।