पीएम नरेंद्र मोदी के दौरे में स्नातक और शिक्षक निर्वाचन का पेच, पढ़िए पूरी खबर
वाराणसी,VON NEWS: पीएम नरेंद्र मोदी के वाराणसी को सौगात देने की मंशा पर स्नातक और शिक्षक निर्वाचन प्रक्रिया शुरू हाेने की वजह से आचार संहिता के अनुपालन का पेच फंस गया है।
दरअसल माह भर से काशी में पूरी हो चुकी योजनाओं काे जनता को समर्पित करने और नई योजनाओं के शिलान्यास काे लेकर अब प्रशासन ने गेंद चुनाव आयोग के पाले में डाल दी है। वहीं इस बाबत वाराणसी जिलाधिकारी का कहना है कि फिलहाल पीएम नरेंद्र मोदी का कोई तय कार्यक्रम नहीं है, उनके वर्चुअल कार्यक्रम भी तय नहीं हैं। एमएलसी चुनाव में आचार संहिता बहुत बड़ी बाधा नहीं है।
स्नातक और शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव की घोषणा के बाद से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वाराणसी के दौरे या ऑनलाइन कार्यक्रम को लेकर चुनाव आयोग से राय मांगी गई है। चुनाव आयोग से इस बाबत सहमति मिलने के बाद ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन या वर्चुअल कार्यक्रम को लेकर कोई रणनीति तय हो सकेगी।
पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा काशी की पूरी हो चुकी पर योजनाओं की सौगात को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी दौरे पर ही प्रधानमंत्री को आमंत्रित करने का सुझाव दिया था। पीएम मोदी को दीपावली से पहले काशी आमंत्रित करने की तैयारी की जाती उससे पूर्व ही एमएलसी चुनाव की घोषणा हो जाने के कारण आदर्श आचार संहिता लागू हो गई।