महिलाओं का IPL मुकाबला देखना चाहते हैं तो जानिए कब और कहां होंगे!

नई दिल्ली,VON NEWS: इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें एडिशन के सभी लीग मुकाबले खत्म हो चुके हैं। चारों प्लऑफ में खेलने वाली टीमों के नाम तय हो चुके हैं। अब महिलाओं की टीम के आइपीएल मुकाबले खेले जाएंगे। वूमन टी20 चैलेंज के तहत तीन टीमें सुपरनोवाज, ट्रेलब्लेजर्स और वेलोसिटी के बीच मुकाबले होंगे। टीम की कप्तानी क्रमश: हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना और मिताली राज करती नजर आएंगे।

तीनों ही टीमें आपस में एक एक मैच खेलेंगी जिसके बाद फाइनल मुकाबला होगा। आज के मुकाबले में मिताली राज की टीम वेलोसिटी के सामने हरमनप्रीत कौर की सुपरनोवाज की टीम होगी।

किन टीमों के बीच खेला जाएगा Women’s T20 Challenge का पहला मुकाबला?

सुपरनोवाज और वेलोसिटी के बीच खेला जाएगा Women’s T20 Challenge का पहला मैच।

कहां खेला जाएगा Women’s T20 Challenge का पहला मुकाबला?

Women’s T20 Challenge का पहला मैच शारजाह के मैदान पर खेला जाएगा।

कब और कितने बजे खेला जाएगा Women’s T20 Challenge का पहला मुकाबला?

सुपरनोवाज और वेलोसिटी के बीच Women’s T20 Challenge का पहला मैच बुधवार (4 नवंबर 2020) को भारतीय समय के अनुसार शाम 7.30 से खेला जाएगा।

कितने बजे होगा इस मुकाबले में टॉस?

सुपरनोवाज और वेलोसिटी के बीच Women’s T20 Challenge के पहले मैच में टॉस भारतीय समयानुसार शाम 7:00 बजे होगा।

कहां देख सकते हैं Women’s T20 Challenge का पहला मैच लाइव?

Women’s T20 Challenge में सुपरनोवाज और वेलोसिटी के बीच मैच को लाइव देखने के लिए आपको स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर जाना होगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button