जावेद अख़्तर ने कंगना रनोट पर किया मान-हानि का केस,पढ़िए पूरी खबर
नई दिल्ली,VON NEWS: हिंदी सिनेमा के वेटरन गीतकार जावेद अख़्तर ने एक्ट्रेस कंगना रनोट पर मुंबई की अदालत में मान-हानि का केस किया है। शिकायत में कहा गया कि कंगना ने सुशांत सिंह राजपूत डेथ केस में मीडिया से बात करते हुए उन पर झूठे आरोप लगाये थे, जिससे उनकी छवि ख़राब हुई।
मंगलवार शाम शिव सेना सांसद ने संजय राउत ने इसको लेकर एक ट्वीट किया, जिसमें कहा गया- ”बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनोट पर लिरिसिस्ट जावेद अख़्तर ने नेशनल और इंटरनेशनल टेलीविज़न पर उनको लेकर अपमानजनक बयानबाज़ी करने के लिए आपराधिक शिकायत दर्ज़ करवायी है। यह शिकायत अंधेरी की मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट अदालत में दर्ज़ करवायी गयी है। संजय के इस ट्वीट को रीट्वीट करते हुए कंगना ने लिखा- ”एक थी शेरनी… और एक भेड़ियों का झुंड।”
कि जावेद अख़्तर ने मानहानि के मामलों में आईपीसी की नियत धाराओं के तहत कंगना के ख़िलाफ़ कार्रवाई करने की गरज से शिकायत दर्ज़ करवायी है। शिकायत के अनुसार, कंगना ने हाल ही में कुछ ऐसे बयान जावेद अख़्तर के ख़िलाफ़ दिये, जिससे उनका अपमान हुआ है।
शिकायत में कहा गया कि जून में सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद कंगना ने मीडिया से बात करते हुए बॉलीवुड में किसी Coterie (मंडली) के होने का दावा करते हुए उनका नाम भी घसीटा। कंगना ने यह भी दावा किया था कि जावेद अख़्तर ने उन्हें ऋतिक रोशन से कथित रिलेशनशिप के बारे में ना बोलने के लिए धमकी दी थी। कंगना के ऐसे सभी बयानों को ख़ूब व्यूज़ मिले, जिससे जावेद अख़्तर की छवि धूमिल हुई है।
बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत की 14 जून को मौत के बाद कंगना लगातार बॉलीवुड में माफ़िया होने की बात सोशल मीडिया के ज़रिए उठाती रही हैं। कंगना ने एक्टर की मौत के लिए बॉलीवुड में होने वाली कथित बुलिंग और खेमेबाज़ी को ज़िम्मेदार ठहराया था। इस क्रम में उन्होंने करण जौहर समेत कई फ़िल्मकारों के नाम लिये थे।