अमेरिका में हैदराबाद के शख्स की हत्या,
हैदराबाद,VON NEWS: अमेरिका के जॉर्जिया (Georgia) में रविवार को हैदराबाद के 37 वर्षीय शख्स की हत्या हो गई। उनके परिजनों ने राज्य सरकार से मदद की गुहार लगाई है ताकि वे अमेरिका जा सकेंI मृतक ए मोहियूद्दीन (Mohd. A Mohiuddin ) की पत्नी महनाज फातिमा (Mehnaz Fathima) ने कहा, ‘ मैंने सरकार से आग्रह किया है कि मुझे और मेरे पिता को इमरजेंसी वीजा मुहैया कराएं ताकि हम अमेरिका जा सकें और उनका अंतिम संस्कार कर सकें।’ उन्होंने आगे बताया, ‘मेरे पति जॉर्जिया में पिछले दस सालों से ग्रॉसरी का बिजनेस कर रहे थे।
मेरी 10 माह की बेटी है। रविवार को सुबह करीब 9 बजे मेरी उनसे बात हुई और उन्होंने कहा कि आधे घंट में वे मुझे फोन करेंगे लेकिन कोई फोन नहीं आया। इसके बाद मेरी ननद (sister-in-law) के जरिए मुझे पता चला कि कुछ अज्ञात लोगों ने मिलकर मेरे पति की हत्या कर दी है। अब उनका शव जॉर्जिया के अस्पताल में है। वहां मेरा को रिश्तेदार या परिजन नहीं है।’