बड़ी फैमिली कार खरीदने का प्लान है तो 6 लाख से कम कीमत की ये कार!पढ़े पूरी खबर

नई दिल्ली,VON NEWS: बड़ी फैमिली कारें आजकल काफी डिमांड में हैं, दरअसल इन कारों में आप अपनी पूरी फैमिली के साथ ट्रैवेल कर सकते हैं। भारत में वैसे तो एमपीवी कारों की बड़ी रेंज मौजूद है लेकिन इनकी कीमत काफी ज्यादा होती है। अगर आपका बजट कम है और आप फैमिली कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आज हम आपको 6 लाख से कम कीमत के बजट की फैमिली कारों के बारे में बताने जा रहे हैं।

Renault Triber: इंजन और पावर की बात की जाए तो Renault Triber में 999cc का 3 सिलेंडर वाला इंजन दिया गया है जो कि 6250 Rpm पर 71 Hp की पावर और 3500 Rpm पर 96 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। फीचर्स की बात करें तो Triber में 8-इंच का टचस्क्रीन इंफोटनमेंट सिस्टम, सेकेंड एंड थर्ड रो सीट के लिए एसी वेंट्स औक सेफ्टी के लिए एयरबैग्स जैसे फीचर्स हैं। कीमत की बात करें तो Renault Triber को 5,12,000 रुपये (एक्स-शोरूम) में खरीदा जा सकता है।

Maruti Suzuki Eeco: इंजन और पावर की बात करें तो Maruti Suzuki Eeco में 1.2 लीटर का बीएस6 पेट्रोल इंजन लगाया गया है जो 73 bhp की मैक्सिमम पावर और 101 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। अगर माइलेज की बात करें जो पेट्रोल वर्ज़न के लिए इस कार का माइलेज 16.11 किमी/लीटर है, वहीं सीएनजी वर्जन में ये कार 20.88 किलोमीटर/किलो ग्राम का माईलेज दे सकती है। आपको इस कार में डुअल टोन इंटीरियर, 5 और 7 सीट्स ऑप्शन, एयर कंडीशनर विद हीटर, स्पेशियस केबिन, ड्राइवर एयरबैग, एबीएस के साथ ईबीडी, रिवर्स पार्किंग सेंसर, ड्राइवर और को-पैसेंजर सीट बेल्ट रिमाइंडर जैसे फीचर्स मिलते हैं। Maruti Suzuki Eeco को 3,90,800 रुपये (एक्स-शोरूम) में खरीदा जा सकता है।

Datsun Go Plus: Datsun Go Plus में 1198cc का 3 सिलेंडर वाला SOHC पेट्रोल इंजन है जो कि 5000 Rpm पर 67 Hp की पावर और 4000 Rpm पर 104 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं ट्रांसमिशन की बात की जाए तो इंजन 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और CVT के ऑप्शन में है। फीचर्स की बात करें तो इस कार में इम्मोबिलाइजर, सेंट्रल लॉकिंग, कीलेस एंट्री, रियर पार्किंग एसिस्ट सेंसर, एयरबैग (ड्राइवर + को-ड्राइवर), सीटर बेल्ट रिमाइंडर (ड्राइवर + को-ड्राइवर), एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ईबीडी को शामिल किया गया है। Datsun Go Plu को 4,19,990 रुपये (एक्स-शोरूम) में खरीदा जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button