पुलिस की गिरफ्त से भागा सटोरिया, दूसरा साथी गिरफ्तार,जानिए पूरा मामला
रुद्रपुर,VON NEWS: रुद्रपुर पहाड़गंज में सट्टे की बोली लगा रहे एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से पुलिस को सटटा पर्ची, 1300 रुपये की नगदी, कैलकुलेटर और एक पेन बरामद हुई। जबकि उसका साथी पुलिस कर्मी के हाथ से हाथ छुड़ाकर फरार हो गया। मामले में पुलिस केस दर्ज कर फरार सटोरिए की तलाश शुरू कर दी है।
साेमवार रात रम्पुरा चौकी पुलिस क्षेत्र में गश्त पर थी। इसी बीच सूचना मिली कि किच्छा रोड स्थित पहाड़गंज में सटटा लगाया जा रहा है। सूचना पर रम्पुरा चौकी पुलिस मौके पर पहुंच गई। जहां पुलिस को देख कुछ लोग भागने का प्रयास करने लगे। इस पर पुलिस ने दो युवकों को दबोच लिया। जिसमें से एक युवक पुलिस कर्मी से अपना हाथ छुड़ाकर अंधेरे में फरार हो गया।
पकड़े गए युवक की तलाश में उसके पास से पुलिस को सटटा पर्ची, 1300 रुपये की नगदी, कैलकुलेटर और एक पेन बरामद हुई। पुलिस पूछताछ में उसने अपना नाम पहाड़गंज निवासी अखत्यार अंसारी बताया। बताया कि उसका फरार साथी पहाड़गंज निवासी अहमद है। बाद में पुलिस ने दोनों के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया। रम्पुरा चौकी प्रभारी केजी मठपाल ने बताया कि फरार सटोरिए की तलाश की जा रही है, जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।