अस्पताल की कार पार्किंग में दरिंदगी, महिला से सामूहिक दुष्कर्म; जानिए पूरा मामला
नई दिल्ली,VON NEWS: देश की राजधानी दिल्ली में शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। बाहरी दिल्ली के रोहिणी इलाके के एक निजी अस्पताल की पार्किंग में एक महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म की सनसनीखेज वारदात हुई है। पीड़ित महिला की शिकायत मिलने पर दिल्ली पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सामूहिक दुष्कर्म में शामिल 3 आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है, इनमें एक आरोपित सुरक्षा गार्ड भी है। यह गार्ड अस्पताल की पार्किंग में ही तैनात था।
बताया जा रहा है कि महिला को कार पार्किंग में बुलाकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया। ऐसे में हो सकता है कि वह आरोपितों में से किसी एक से परिचित भी रही हो। वहीं, दिल्ली पुलिस घटना के बाबत पूरी जानकारी मीडिया से साझा कर सकती है। लॉकडाउन खत्म होने के बाद सामूहिक दुष्कर्म का यह पहला मामला है, जिसमें एक महिला को दरिंदों ने अपनी हवस का शिकार बनाया है।
वहीं, दक्षिण दिल्ली के मालवीय नगर थाना पुलिस ने ट्रू कॉलर ऐप के जरिये लड़कियों के नंबर लेकर उन्हें परेशान करने वाले युवक को असम से गिरफ्तार किया है। आरोपित की पहचान चंदन नाथ उर्फ दीप के रूप में हुई है। उससे घटना में इस्तेमाल मोबाइल बरामद कर लिया गया है। वह राजनीतिक विज्ञान से स्नातक है और असम में मोबाइल की दुकान पर काम करता था।
पुलिस उपायुक्त अतुल कुमार ठाकुर ने बताया कि 30 सितंबर को मालवीय नगर थाने में युवती ने शिकायत दी कि कोई अनजान व्यक्ति उसे वाट्सएप पर कॉल कर अश्लील फोटो भेजता है। कॉल करने वाला धमकी देने के साथ ही वीडियो कॉल पर अश्लील हरकतें करता है। पुलिस ने शिकायत पर केस दर्जकर आरोपित की तलाश शुरू कर दी। पुलिस टीम ने युवती द्वारा दिए गए नंबर की जांच की तो पता चला कि वह असम के दर्राग जिले में एक्टिव है। पुलिस ने वहां छापा मारा और आरोपित को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया।