पेरोल पर आए दोस्त ने कुकर्म के बाद की थी दोस्त की हत्या,पढ़िए पूरी खबर
रोहतक,VON NEWS: रोहतक में एक हत्या के मामले से पर्दा उठा है। सदर थाना क्षेत्र के एक गांव में एक सप्ताह पूर्व युवक की हत्या के मामले में नया मोड़ आया है। मृतक की पत्नी ने दोस्त पर ही कुकर्म के बाद हत्या करने का आरोप लगाया है। हत्या के करीब दस दिन बाद मृतक की पत्नी की शिकायत के आधार पर सदर थाना पुलिस ने आरोपित के खिलाफ केस दर्ज किया है। वहीं फिलहाल पुलिस मृतक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने से पहले कुछ कहने से इनकार कर रही है।
एक गांव निवासी 40 वर्षीय व्यक्ति 21 अक्टूबर को खेत पर गया था। 22 अक्टूबर तक घर नहीं लौटने पर स्वजनों ने उसकी तलाश शुरू की थी। तलाश करते हुए उसकी पत्नी खेत पर पहुंची तो खेत में पति का शव पड़ा मिला था। हत्या की सूचना पर डीएसपी सज्जन कुमार और सदर थाना प्रभारी शमशेर सिंह ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल करते हुए शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा था। मृतक की पत्नी ने आरोप लगाया था कि शाम के समय वह भी अपने पति के साथ खेत पर गई थी, लेकिन उसके पति ने उसे अकेले ही घर भेज दिया था।
इसके बाद पति का दोस्त अनूप उर्फ नुपा शराब की बोतलर लेकर खेतों की ओर जाता मिला था। पीड़िता ने आरोप लगाया था कि आरोपित ने ही साजिश के तहत हत्याकांड को अंजाम दिया था। पुलिस ने मामले की जांच करते हुए अब मृतका की पत्नी की शिकायत पर आरोपित अनूप के खिलाफ कुकर्म के बाद हत्या करने की शिकायत दर्ज की है। हालांकि पुलिस को मौके से न तो कोई हथियार मिला था और न ही अन्य कोई ठोस सबूत
घटनास्थल पर मिले थे कई लोगों के पैरों के निशान
जहां व्यक्ति का शव पड़ा मिला था, वहां मिट्टी पर कई लोगों के पैरों के निशान भी मिले थे। मौके पर ही शराब की बोतल भी पड़ी थी। माना जा रहा है कि आरोपित ने अपने अन्य दोस्तों के साथ मिलकर घटनास्थल पर शराब पी और नशे में ही हत्या को अंजाम दिया था।
—मृतक की पत्नी की शिकायत पर कुकर्म के बाद हत्या के आरोप में आरोपित अनूप के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी
आरोपित हत्या के मामले में पेरोल पर आया हुआ है।
— सज्जन कुमार, डीएसपी