Bigg Boss 14: लंबा नहीं चला कविता कौशिक का सफ़र, पढ़े पूरी खबर

नई दिल्ली,VON NEWS: बिग बॉस 14 के घर में एक और वाइल्ड कार्ड एंट्री हो रही है, तो दूसरी लोगों की घर वापसी भी हो रही है। ड्राम वाले वीकेंड के वार के बाद सोमवार दो एविक्शन हुए। इसमें एक कुछ दिन पहले ही वाइल्ड कार्ड से एंट्री लेने वाली कविता कौशिक भी शामिल रहीं। उनके साथ एक अन्य प्रतिभागी निशांत सिंह मलकानी भी बेघर हुए।

इन पर लटकी थी तलावार

रविवार को प्रसारित शो में इस बात की जानकारी दी गई थी कि इस बार दो लोगों को एविक्शन होगा। कुल चार प्रतिभागियों को रेड जोन में रखा गया था। जिन पर एविक्शन की तलवार लटक रही थी, उनमें कविता कौशिक, निशांत मलकानी, रूबिना दिलैक और जास्मिन भसीन शामिल थे। ऑडियंस और घर वालों के वोट के बाद कविता और निशांत को बाहर का रास्त दिखाया गया।

एजाज़ ने बदला गेम

एज़ाज ख़ान को बिग बॉस के घर में एक मौका दिया गया। उन्होंने रेड जोन से कुछ सदस्यों को सेव करने शक्ति दी गई। इसका सीधा फायदा उनके करीबी निक्की तम्बोली, राहुल वैद्य, जान कुमार सानू और पवित्रा पुनिया को मिल सकता था। ख़ास बात है कि इन चारों ने एज़ाज को कैप्टन बनने में भी मदद की है। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एजाज ने गेम खेलते हुए जास्मिन को सेफ किया है।

शांत रहे निशांत, तो कविता ने दिखाए तेवर

पंजाबी एक्टर निशांत सिंह मलकानी बिग बॉस के घर में काफी शांत रहे। टास्क के दौरान वह मजबूत दिखे, लेकिन बातचीत में वह फंस गए। लोग उन्हें मैन्युप्लैट करते भी दिखे। वहीं, अगर कविता कौशिक ने घर में एक हफ्ते के अंदर काफी तेवर दिखाए। उनका झगड़ा कई लोगों से हुआ। अंत में सलमान ख़ान से भी नाराज हुईं। उन्होंने आरोप लगाया कि हमारा सिर्फ निगेटिव साइड ही दर्शकों को दिखाया जा रहा। लास्ट एपिसोड में उन्होंने घर जाने की बात कही थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button