अंधेरे में दूधिया रोशनी से जगमगाएगा देहरादून-हरिद्वार हाईवे!
डोईवाला (देहरादून),VONNEWS: देहरादून से हरिद्वार को जाने वाले मुख्य नेशनल हाईवे के बीच लच्छीवाला स्थित मणिमाईं मंदिर से लेकर माजरीग्रांट तक अब यह मार्ग कुछ दिनों में रात के अंधेरे में दूधिया रोशनी में जगमगाता नजर आएगा। सड़क के बीचों बीच स्ट्रीट लाइट लगाने का काम शुरू हो गया है। कार्यदायी संस्था ने ऊर्जा निगम से विद्युत कनेक्शन के लिए आवेदन भी कर दिया है। सब कुछ ठीक रहा तो जंगल से निकलने वाला यह सुनसान मार्ग कुंभ मेले से रोशनी से नहा जाएगा।
उत्तराखंड में अगले वर्ष होने वाले कुंभ की तैयारी को लेकर देहरादून से हरिद्वार मुख्य हाईवे मार्ग पर सड़कों का चौड़ीकरण व ओवर ब्रिज बनाए जाने का कार्य चल रहा है। इसी कड़ी में लच्छीवाला स्थित मणिमाईं मंदिर से लेकर मांजरी ग्रांट तक मुख्य हाईवे के बीच डबल आर्म की स्ट्रीट लाइट लगाई जा रही हैं। लच्छीवाला ओवर ब्रिज से आगे टोल टैक्स बैरियर के पास भी हाईमास्ट लाइट लगाई जा रही है।
नेशनल हाईवे ने विद्युत कनेक्शन के लिए किया आवेदन
ऊर्जा निगम डोईवाला डिवीजन कार्यालय के अधिशासी अभियंता शक्ति प्रसाद ने बताया कि नेशनल हाईवे ने विद्युत विभाग में 10, 15 व 20 किलोवाट की हाईमास्ट लगाने के लिए कनेक्शन लेने के लिए आवेदन किया है। ये कनेक्शन लच्छीवाला से लेकर छिद्दरवाला तक अलग-अलग स्थानों में कार्यदायी संस्था द्वारा लिए जाएंगे। लच्छीवाला टोल टैक्स बैरियर के पास भी करीब 200 किलो वाट क्षमता का विद्युत कनेक्शन लिया जाना है।
जल्द हो जाएगा हाइवे का विद्युतीकरण
नेशनल हाईवे के प्रोजेक्ट डायरेक्टर वैभव मित्तल ने बताया कि लच्छीवाला से लेकर माजरीग्रांट मुख्य हाईवे पर लाइट व सौंदर्यीकरण का कार्य किया जाना है। जिसके लिए मुख्य मार्ग के बीचो-बीच विद्युत पोल लगाए जाने का कार्य चल रहा है। विद्युत लाइट बिल का भुगतान कार्यदायी संस्था करेगी।