जलाशय में डूबने से सैनिक की मौत,पढ़े पूरी खबर
गूलरभोज,VON NEWS: हरीपुरा जलाशय में डूबने से सैनिक की मौत हो गई। देर रात हुई घटना के बाद पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ग्राम कुल्हा निवासी पुष्पेंद्र सिंह नयाल (25) पुत्र गोविंद सिंह नयाल 2015 में कुमाऊं एस्कॉर्ट में भर्ती हुए थे। वर्तमान में वह 13 राष्ट्रीय राइफल जम्मू कश्मीर के मानस बल में तैनात थे। रविवार देर रात खाना खाने के बाद गांव के निकट हरिपुरा जलाशय में घूमने के लिए गए थे।
इस दौरान पैर फिसलने से जलाशय के गहरे पानी में गिर गया। जिससे उनकी मौत हो गई। सूचना पर दिनेशपुर पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुष्पेंद्र का अंतिम संस्कार सोमवार दोपहर बाद रानीबाग चित्रकला घाट पर किया जाएगा। मृतक तीन भाइयों में सबसे बड़े थे और अविवाहित थे। युवक की मौत पर परिजनों का रो- रो कर बुरा हाल है।