सोने की वायदा कीमतों में गिरावट, चांदी हुई महंगी; जानें
नई दिल्ली,VON NEWS: वायदा बाजार में सोमवार को मिला-जुला रुख देखने को मिला। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सुबह 11:35 बजे चार दिसंबर, 2020 को डिलिवरी वाले सोने का भाव 39 रुपये यानी 0.08 फीसद की गिरावट के साथ 50,660 रुपये प्रति 10 ग्राम पर चल रहा था।
इससे पिछले सत्र में दिसंबर अनुबंध वाले सोने का भाव 50,699 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था। इसी तरह फरवरी, 2021 कॉन्ट्रैक्ट वाले सोने का भाव 34 रुपये यानी 0.07 फीसद की गिरावट के साथ 50,770 रुपये प्रति 10 ग्राम पर चल रहा था। इससे पहले सत्र में फरवरी, 2021 अनुबंध वाले सोने का मूल्य 50,804 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था।