मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पहुंचे भोरंज,पढ़े पूरी खबर
हमीरपुर,VON NEWS: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर कोरोना संक्रमण से स्वस्थ होने के बाद फील्ड में उतर आए हैं। सीएम सोमवार को भोरंज विधानसभा क्षेत्र के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे। यहां कई विकास कार्यों के शिलान्यास और उदघाटन किए। इस मौके पर जलशक्ति मंत्री महेंद्र सिंह, उद्योग एवं परिवहन मंत्री बिक्रम सिंह, खाद्य आपूर्ति मंत्री राजिंद्र गर्ग, विधायक नरेंद्र ठाकुर, भोरंज की विधायक कमलेश कुमारी सहित अन्य नेता मौजूद रहे।
सीएम सुबह 11 बजे हेलिकाप्टर के माध्यम से कंजयाण पहुंचे। राजकीय महाविद्यालय कंजयाण के परिसर में एक साथ कई विकास कार्यों के उद्घाटन और शिलान्यास किए। यहीं पर सीएम जनसभा को भी संबोधित करेंगे। दोपहर बाद करीब 3 बजे मुख्यमंत्री शिमला लौट जाएंगे।
कंजयाण में जयराम ठाकुर जल जीवन मिशन के तहत लगवाल्ती-बमसन उठाऊ पेयजल योजना के सुदृढ़ीकरण एवं उन्नयन कार्य, मालियां-सधरियाण उठाऊ पेयजल योजना के सुदृढ़ीकरण एवं उन्नयन कार्य और उठाऊ पेयजल योजना अमरोह का शिलान्यास किया।
समलाह से दसमल वाया टोहू सडक, मतलाणा से बुहाणा सडक, टिक्कर खातरियां-दिम्मी सडक और चैंथ खड्ड पर बनने वाले पुल का शिलान्यास भी किया। इनके अलावा मुख्यमंत्री ने बस स्टैंड भोरंज की आधारशिला भी रखी। आइटीआइ भोरंज के अनुसूचित जाति छात्रावास का उद्घाटन भी किया।