जम्मू-कश्मीर में महसूस किए गए भूकंप के झटके,पढ़े पूरी खबर
जम्मू,VON NEWS: जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। सोमवार सुबह 6:54 बजे जम्मू-कश्मीर के हैनले इलाके के उत्तर पश्चिमी क्षेत्र में भूकंप आया। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.5 दर्ज की गई है।
जानकारी के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर के हैनले में सुबह 6 बजकर 54 मिनट पर भूकंप आया। इस दौरान लोग घरों से बाहर निकल पड़े। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, भूकंप जम्मू-कश्मीर से 51 किलोमीटर उत्तर-पश्चिम में आया। रिक्टर स्केल पर 3.5 तीव्रता रेकॉर्ड किया गया।
हैनले के निकट रिक्टर पैमाने पर 3.9 तीव्रता वाले भूकंप के झटके
जानकारी हो कि नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक, बुधवार रात्रि हैनले में जम्मू-कश्मीर के निकट रिक्टर पैमाने पर 3.9 तीव्रता वाले भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। जम्मू-कश्मीर के हैनले में बुधवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, भूकंप जम्मू-कश्मीर से 51 किमी उत्तर-पश्चिम में हनले के पास आया। इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.9 मापी गई है। फिलहाल भूकंप के जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है।
कितनी तीव्रता का भूकंप है खतरनाक
जानकारी के मुताबिक, अभी तक भूकंप की तीव्रता की अधिकतम सीमा तय नहीं की गई है। हालांकि रिक्टर स्केल पर 7.0 या उससे अधिक की तीव्रता वाले भूकंप को सामान्य से कहीं अधिक खतरनाक माना जाता है। इसी पैमाने पर 2.0 या इससे कम तीव्रता वाला भूकंप सूक्ष्म भूकंप कहलाता हैं, जो सामान्यतः महसूस नहीं होते। 4.5 की तीव्रता वाले भूकंप घरों को क्षतिग्रस्त कर सकते हैं।
देश के कई हिस्सों में मंडरा रहा भूकंप का खतरा
कोरोना संकट से जूझ रहे देश के कई हिस्सों में इन दिनों भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। पूर्वोत्तर के तकरीबन सभी राज्यों में धरती थर्राने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। वहीं, उत्तर भारत के जम्मू-कश्मीर, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और गुजरात में भी भूकंप के झटके बीते दिनों महसूस किए गए थे।