NCB के सामने पेश नहीं हुई दीपिका पादुकोण की मैनेजर,पढ़े पूरी खबर
मुंबई,VON NEWS: ड्रग्स मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने KWAAN टैलेंट एजेंसी के कर्मचारियों को पूछताछ के लिए समन भेजा है। इसके साथ ही एनसीबी ने बताया कि अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की मैनेजर, करिश्मा प्रकाश को इस मामले में पहले ही समन जारी किया गया था, लेकिन अबतक इसका कोई जवाब नहीं मिला है और वह अभी तक पहुंच से बाहर है।
करिश्मा ने डाली थी अग्रिम जमानत अर्जी
बता दें कि हाल हमें एनसीबी ने करिश्मा के घर पर छापा मारा था। इस दौरान उनके घर से कुछ मात्रा में हशीशा (ड्रग्स) मिला था। इसके बाद करिश्मा को दोबारा पूछताछ के लिए बुलाया गया था, लेकिन अभी तक वह पूछताछ के लिए एनसीबी के सामने नहीं आई हैं। गौरतलब है कि उन्होंने अदालत में अग्रिम जमानत के लिए अर्जी भी डाली हुई है।
ड्रग्स मामले में 24 लोगों की हो चुकी है गिरफ्तारी
दरअसल, एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद ड्रग्स एंगल सामने आया था। इस दौरान नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो लगातारा कार्रवाई कर रही है। इस मामले में अबतक 24 गिरफ्तारी हो चुकी है। इसमें एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती, उनके भाई शौविक चक्रवती, सुशांत सिंह राजपूत के मैनेजर, सैमुअल मिरांडा दीपेश सावंत ड्र्ग पैडलर जैद, बासित परिहार जैसे लोगों की गिरफ्तारी हुई है। वहीं रिया और सैमुअल की कोर्ट से जमानत मिल चुकी है।