अक्टूबर में सबसे ज्यादा बिकी मारुति, हुंडई और टाटा की गाड़ियां, जानें

नई दिल्ली,VON NEWS: भारत में वाहन निर्माता कंपनियों ने अपने अक्टूबर सेल्स के आंकड़े जारी कर दिए हैं। जिसमें कोरोना के बाद एक बार फिर से वाहन बाजार पटरी पर लौटता नजर आ रहा है। अगर बिक्री के आंकड़ों की तुलना पिछले महीने से की जाए तो अक्टूबर में कुल कार बिक्री में 14% का रिकॉर्ड उछाल देखा गया है। यहां ध्यान देने वाली यह है कि इस महामारी को देखते हुए ब्रिकी का यह आंकड़ा काफी ऑटो उद्योग के लिए आशाजनक हैं। आइए आपको बताते हैं दिग्गज कंपनियों की बीते महीने की सेल्स का हाल:

Maruti Suzuki: देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने अक्टूबर के महीने में 1.63 लाख गाड़ियां सेल की हैं, जो साल 2020 में कंपनी द्वारा बेची गई सबसे ज्यादा गाड़ियां हैं। पिछले साल इसी महीने में मारुति ने 1,39,121 इकाइयों को सेल किया था। कुल मिलाकर देखा जाए तो पिछले वर्ष की तुलना में कंपनी ने कोरोना के बावजूद ब्रिकी में 18% की वृद्धि दर्ज की है। दिलचस्प बात यह रही कि मारुति भारतीय बाजार में 49% की लगातार बाजार हिस्सेदारी रखने में सफल रही है।

Hyundai : हुंडई ने अक्टूबर 2020 में 56,600 यूनिट बेचीं हैं। जो अक्टूबर 2019 की तुलना में 13% अधिक हैं। वहीं सितंबर के महीने से तुलना करें तो हुंडई ने अपनी बिक्री के आंकड़ों में 12% की बढ़ोतरी दर्ज की है। इन बिक्री नंबरों की बदौलत हुंडई देश में अपनी बाजार हिस्सेदारी को बनाए रखने में काफी हद तक सफल रही है, और देश में सबसे ज्यादा गाड़ियां बेचने वानी कंपनी की सूची में दूसरे नंबर पर काबिज है।

Tata Motors: सालों से टाटा मोटर्स का पैसेंजर कार सेगमेंट भारतीय बाजार में आकार के मामले में तीसरे स्थान पर है। वहीं  ब्रिकी के मामले में भी टाटा इस महीने तीसरे स्थान पर रहने में कामयाब रही है। कंपनी की भारतीय बाजार में हिस्सेदारी पिछले वर्ष की तुलना में 7.1% बढ़ गई है। बता दें, अक्टूबर के महीने में कंपनी की कुल 23,600 गाड़ियां सेल की गई हैं, जो पिछले वर्ष अक्टूबर की तुलना में करीब 10 हजार यूनिट ज्यादा हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button