फिलीपींस में भयानक तूफान ‘गोनी’ ने दी दस्तक, जानिए

मनीला,VON NEWS: पूर्वी फिलीपींस में रविवार तड़के भयानक तूफान ‘गोनी’ ने दस्तक दी। तूफान ने कुछ तटीय शहरों में भारी तबाही मचाई है। सरकारी रिपोर्ट के मुताबिक कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई है और तीन लोग लापता हैं। बिकोल क्षेत्र में भूस्खलन के कारण 300 से अधिक घरों को नुकसान पहुंचा है।

इसके मद्देनजर राजधानी मनीला समेत इसके रास्ते में पड़ने वाले स्थानों से करीब साढ़े तीन लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। मनीला में अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट को बंद किए जाने के चलते दर्जनों अंतरराष्ट्रीय और घरेलू उड़ानों को निरस्त करना पड़ा है। दर्जनों शहरों में विद्युत आपूर्ति बाधित होने के साथ ही संचार सेवाएं भी प्रभावित हुई हैं।

तूफान ‘गोनी’ 225 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार वाली हवाओं के साथ सुबह के समय कटनडुआनिस प्रांत से टकराया। बीच-बीच में इन हवाओं की गति 280 किलोमीटर प्रति घंटे भी रही। यह श्रेणी पांच के तूफान के बराबर है। हालांकि अब तूफान कमजोर पड़ गया है। पहले यह माना जा रहा था कि तूफान उन क्षेत्रों से गुजर सकता है

इससे एक सप्ताह पहले ही आए तूफान से क्षति पहुंची थी और कम से कम 22 लोगों की मौत हुई थी। गोनी को इस वर्ष का सबसे भयानक तूफान माना जा रहा है। इससे पहले वर्ष 2013 में हेयान नामक तूफान आया था, जिसमें 6300 से अधिक लोगों की मौत हुई थी। राहत और बचाव कार्य की राष्ट्रपति रोड्रिगो दुतेर्ते निगरानी कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button