भारत की सबसे सस्ती ऑटोमैटिक कार,जानिए कीमत!
नई दिल्ली,VON NEWS: अगर आपका बजट बेहद कम है और आप ऑटोमैटिक कार खरीदने का मन बना रहे हैं तो Renault Kwid RXL Easy-R आपके लिए बेस्ट ऑप्शन साबित होगी। Kwid RXL Easy-R एंट्री लेवल सेगमेंट में होने के बावजूद ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑफर करती है। आपको बता दें कि प्रीमियम कारों में ही ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन दिया जाता है। ये पहली कार है जिसमें AMT ऑप्शन दिया जा रहा है।
इंजन और पावर: इंजन और पावर की बात करें तो Renault Kwid में 1.0-लीटर, 999 cc का ट्रिपल-सिलेंडर इंजन दिया जाता है जो 67 bhp की मैक्सिमम पावर और 91 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन के साथ Easy-R AMT 5-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया जाता है। इसमें मैनुअल ट्रांसमिशन का भी ऑप्शन अवेलेबल है। कंपनी के दावे के अनुसार ये कार 22.5 km/l का माइलेज देती है।
फीचर्स: बात करें अगर फीचर्स की तो Renault Kwid RXL AMT में पावर स्टीयरिंग, फ्रंट पावर विंडो, एयर कंडीशनर, यूएसबी के साथ सिंगल-DIN म्यूजिक सिस्टम, ब्लूटूथ और Aux कनेक्टिविटी, सेन्ट्रल लॉकिंग के साथ रिमोट की-लेस एंट्री, फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल, ड्राइवर साइड एयरबैग, ABS, EBD, रिवर्स पार्किंग सेंसर, स्पीड अलर्ट और 279-लीटर बूट स्पेस दिया गया है।