नवंबर में इन तारीखों को बंद रहेंगे बैंक,जानिए
नई दिल्ली,VON NEWS: भले ही देशभर में अब आर्थिक गतिविधियां खुलने लगी हैं, लेकिन कोरोना संक्रमण का खतरा अभी गया नहीं है। इसलिए हर व्यक्ति को संक्रमण के जोखिम से बचने की कोशिश करते रहना चाहिए। इसके लिए हमें घर से ही कार्यों को निपटाने का प्रयत्न करना चाहिए और जरूरत पड़ने पर ही बाहर जाना चाहिए।
बैंक से जुड़े काम-काज भी बहुत महत्व रहता है। शनिवार और रविवार को दशहरा, दिवाली जैसी सार्वजनिक छुट्टियों पर सभी बैंक बंद रहते हैं। नवंबर में बैंक चार रविवार और दो शनिवार को बंद रहेंगे। नवंबर के महीने में उम्मीद की जा रही है कि देश के विभिन्न राज्यों में कुछ त्योहार मनाए जाएंगे। इस महीने में दो प्रमुख त्योहार दिवाली और गुरु नानक जयंती है।
बहुत बार ऐसा होता है कि हम अपने बैंकिंग कार्य निपटाने बैंक शाखा पर चले जाते हैं और वहां पता चलता है कि उस दिन बैंकों की छुट्टी है। कोरोना महामारी जैसे संकट के समय में ऐसी असुविधाओ से बचने के लिए हमें यह पता होना चाहिए कि बैंकों की छुट्टी कब-कब है।
जानिए नवंबर में किस किस दिन बंद रहेंगे बैंक
1 नवंबर – रविवार
8 नवंबर – रविवार
14 नवंबर – महीने का दूसरा शनिवार/दिवाली
15 नवंबर – रविवार
22 नवंबर – रविवार
28 नवंबर – चौथा शनिवार
29 नवंबर – रविवार
30 नवंबर – गुरु नानक जयंती