देशभर में मनाया जा रहा ईद मिलाद-उन नबी, PM मोदी ने दी शुभकामनाएं, कहा-
नई दिल्ली,VON NEWS: देशभर में ईद मिलाद-उन नबी मनाया जा रहा है। पैगंबर हजरत मोहम्मद के जन्मदिन के तौर सेलिब्रेट किया जा रहा ह। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत दिग्गजों ने शुभकामनाएं दी है। मोदी ने ट्वीट करते लिखा,’ मिलाद-उन-नबीं की शुभकामनाएं। आशा है कि यह दिन सभी ओर करुणा और भाईचारा कायम रखे। सब लोग स्वस्थ और प्रसन्न रहें। ईद मुबारक!’।
ईद ए-मिलाद 29 अक्टूबर से 30 अक्टूबर की शाम तक मनाया जा रहा है। बता दें कि इस बार कोरोना के चलते पैंगंबर मोहम्मद की याद में मुस्लिम समुदाय जुलूस नहीं निकाल रहा है। इस खास मौके पर भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश में 30 अक्टूबर तक दावत होगी।