सिपाही की मौत के मामले में पुलिस को एक बड़ी जानकारी मिली!
सम्भल,VON NEWS: सिपाही की मौत के मामले में पुलिस को एक बड़ी जानकारी मिली है। पुलिस को जानकारी मिली है कि मौत से कुछ देर पहले से ही उसने अपने दोस्त को मैसेज किया था कि मेरे परिवार का ध्यान रखना। अब पुलिस ने उस मैसेज को देखने के लिए सिपाही के मोबाइल का पैटर्न लॉक खोलने का प्रयास शुरू कर दिया। पैटर्न लॉक को इस लिए नहीं तुड़वाया जा रहा है क्योंकि उसके बाद मोबाइल डाटा खत्म होने के आसार बन जाते हैं।
सम्भल जिले के हयातनगर थाना क्षेत्र की चौकी पर तैनात सिपाही अंकित यादव की गोली लगने से मौत हो गई थी। पहले पुलिस ने इसे खुदकुशी बताया था, लेकिन बाद में स्वजनों ने हत्या बताते हुए हेड कांस्टेबल देवेंद्र कुमार और फाॅलोअर अमित कुमार के खिलाफ हत्या की धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था। अब पुलिस इस बात की सच्चाई जानने का प्रयास कर रही है कि सिपाही ने खुदकुशी या फिर उसकी हत्या की गई है।
अभी भी पुलिस खुदकुशी मान रही है। पुलिस को जानकारी मिली है कि मौत से पहले उसने एक दोस्त को मैसेज किया था। जिसमें उसने लिखा था कि अब मेरे परिवार का ध्यान रखना। पुलिस ने सिपाही के मोबाइल को कब्जे में तो ले लिया है, लेकिन उसका पेटर्न लॉक अभी तक नहीं खुला है। लॉक को पुलिस तुडवाना नहीं चाहती है। क्योंकि लॉक तोड़ने के बाद मोबाइल का डाटा खत्म होने के आसार बन जाते हैं। एसपी यमुना प्रसाद ने बताया कि हर बिंदु पर जांच चल रही है। जल्द ही सच्चाई सामने होगी।