फंदे पर लटकता मिला विवाहिता का शव, जानिए पूरा मामला!
अमेठी,VON NEWS: जिले के मोहनगंज थाने के विराज गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत का मामला सामने आया है । महिला का शव फांसी के फंदे से लटका पाया गया है।मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उधर मायके के लोगों ने ससुराली जनों पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है और थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराने की मांग की है।
थाना क्षेत्र के विराज निवासी संजय कुमार की पत्नी शिव देवी मंगलवार की रात घर पर रोज की तरह सोई थी सवेरे उसे फांसी के फंदे में लटका हुआ देखा गया घटना की खबर फैलते ही गांव व आसपास में कोहराम मच गया मृतका का विवाह तीन साल पहले हुआ था स्वजनों का आरोप है कि दहेज की खातिर ससुरारी जन आए दिन प्रताड़ित किया करते थे और तरह-तरह की उलाहना देते थे बताया जाता है कि एक दिन पहले भी उसके साथ मारपीट की गई थी और स्वजन रिश्तेदारों के साथ ससुराल आए थे और समझा बुझा कर चले गए मृतका का मायका शिवरतन गंज थाने के पूरे चंद्रिक मजरे खारा में है।
सूचना पर क्षे त्राधिकारी आनंद कुमार व मोहनगंज के स्पेक्टर विश्वनाथ यादव समेत पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच जांच पड़ताल किया क्षेत्राधिकारी ने बताया कि शवको कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है तहरीर मिली है जांच की जा रही है मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को जेल भेजा जाएगा फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद तस्वीर साफ हो सकेगी।