साईं बाबा मंदिर का सोलवा स्थापना दिवस आज बड़ी शालीनता के साथ मनाया गया!
देहरादून,VON NEWS: तिलक रोड स्थित साईं बाबा मंदिर का सोलवा स्थापना दिवस आज बड़ी शालीनता के साथ मनाया गया क्योंकि कोविट जैसी महामारी को देखते हुए श्रद्धालुओं ने और मंदिर के प्रबंधकों ने स्वयं यह निर्णय लिया कि कोविट के नियम का पालन करते हुए सूक्ष्म रूप से ही बाबा के महोत्सव को आवश्यक रूप से जो मनाया जाएगा ।
आज प्रातः 5:30 बजे मंदिर से बाबा की पालकी कुछ भक्तों के साथ निकली और और प्रमुख बाजारों से होते हुए यात्रा का समापन बाबा के मंदिर पर हुआ ।इसके पश्चात श्रद्धालुओं ने बाबा का मंगल स्नान करा और भारी जयकारों के साथ बाबा की आरती की गई ।गायक विनोद डिमरी ने बाबा के भजन प्रातः 8:00 बजे से 9:30 बजे तक मंदिर में गाए। श्रद्धालुओं ने बाबा के दर्शन करके लाभ उठाया और आशीर्वाद प्राप्त किया ।
इसी दौरान गोबर से बने एक प्रोडेकट की भी लॉन्चिंग की गई जिसमें विभिन्न जड़ी बूटियां मिलाकर एक धूप बत्ती तैयार की गई जिससे कि वातावरण में कीटाणु मर सके और वातावरण शुद्ध हो सके। तत्पश्चात बाबा के चरणों में एक भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें पैकिंग के द्वारा भक्तों को और कुछ संस्थाओं को यह भंडारे का प्रसाद भिजवा गया और वितरित किया गया। बाबा से गगनभेदी जयकारों के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस अवसर पर साईं सेवक अशोक वर्मा, शिरडी साईं चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष शरद नागलिया ,मानव अधिकार मंच समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष अंजय वर्मा,अकक्षत नागलिया,सहित अनेक भक्त गण मोजूद रहे। रीना गिरोटी, कुलबीर त्यागी ,योगेंद्र वर्मा ,धर्मेंद्र, मयंक गर्ग, सुमन नागलिया, नीतू बंसल, अशोक ठाकुर, उषा रानी ,मंदिर के मुख्य पुजारी ओमप्रकाश भट्ट आदि उपस्थित थे|