अब श्रद्धा कपूर बनेंगी बड़े पर्दे की नागिन, पढ़िए पूरी खबर
नई दिल्ली,VON NEWS: छोटे और बड़े पर्दे पर नाग-नागिनों की कहानियों का अलग चार्म रहा है। सत्तर के दौर से अभी तक नागिन इन पौराणिक कहानियों से दर्शकों का भी दिल भी नहीं भरा है और वक़त-वक़्त पर यह कहानियां अलग-अलग किरदारों के साथ नये अंदाज़ में हिंदी सिनेमा के पर्दे पर आती रही हैं।
पूर्व में श्रीदेवी और रीना रॉय जैसी अभिनेत्रियां बड़े पर्दे पर नागिन बनकर अपना ख़तरनाक अंदाज़ दिखा चुकी हैं। अब उसी लीग में शामिल होने जा रही हैं श्रद्धा कपूर, जो पहली बार पर्दे पर नागिन बनकर आएंगी।
श्रद्धा ने ट्वीट के ज़रिए यह ख़बर ब्रेक की। उन्होंने लिखा- स्क्रीन पर नागिन का किरदार निभाना मेरे लिए बेहद ख़ुशी की बात है। मैं श्रीदेवी मैम की नगीना और निगाहें में देखकर बड़ी हुई हूं और हमेशा ऐसी भूमिका निभाना चाहती थी, जो भारतीय लोक परम्परा से जुड़ा रहा है।