संक्रमण से मृत्युदर में कमी,राहत की खबर!
प्रयागराज,VON NEWS: कोरोना जैसी वैश्विक महामारी को नियंत्रित करनेे की कवायद अब रंग लाने लगी है। स्वास्थ्य विभाग की टीम की दिन रात मेहनत का परिणाम अब सकारात्मक दिशा में बढ़ रहा है। एक तरफ जहां कोरोना मरीजों की संख्या में कमी आने लगी है वहीं दूसरी ओर मृत्युदर में गिरावट दर्ज गई है। इतना ही नहीं प्रयागराज जनपद का रिकवरी रेट भी 90 फीसद से ज्यादा हो चुका है।
तीन दिन में नहीं एक भी संक्रमित मरीज की मौत
पिछले तीन दिनों में कोरोना से होने वाली माैत की संख्या शून्य रही। 25 अक्टूबर यानी दशहरा के दिन से ही किसी भी कोरोना संक्रमित मरीज की जान नहीं गई। यह आंकड़ा स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ आमजन के लिए भी राहत देने वाला है। मौत का ग्राफ तभी से स्थिर है यानी 24 अक्टूबर तक कोरोना के 312 संक्रमितों की मौत हाे चुकी है उसके बाद से एक भी कोरोना मरीज को अपनी जान नहीं गंवानी पड़ी है। पिछले कुछ दिन पहले तक की स्थिति यह थी कि प्रतिदिन औसतन तीन से चार कोरोना संक्रमित मरीजों की जान जा रही थी लेकिन अब यह संख्या बिल्कुल कम हो गई है।
जिले में 21762 मरीज हो चुके हैं स्वस्थ
पिछले 24 घंटे में कोरोना के 110 नए संक्रमित मरीज मिले हैं जबकि 149 कोरोना संक्रमित मरीजों ने इस महामारी को मात देने में सफल हो गए और वह पूरी तरह से स्वस्थ हो गए हैं। कोरोना संक्रमितों में रेलवे के स्टॉफ, स्वास्थ्यकर्मी, बैंककर्मी समेत अन्य लोग शामिल हैं। कोरोना मरीजों की संख्या अब 23587 तक पहुंच गई जिसमें 21762 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। 312 मरीजों को इस बीमारी के चलते जान गंवानी पड़ी है।
सीएमओ डॉ. गिरजाशंकर वाजपेयी ने बताया कि यह हमारे जनपद की स्थिति में काफी सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं। तीन दिन से किसी भी संक्रमित मरीज की माैत नहीं हुई है। रिकवरी रेट बढ़ता जा रहा है और मृत्युुदर में कमी आई है। लेकिन अभी यह महामारी पूरी तरह से नहीं खत्म हुई है, इससे बचाव करते रहना होगा।