NBRI ने खोजी किडनी से स्टोन निकालने की दवा, पढ़े पूरी खबर
लखनऊ,VON NEWS: नेशनल बोटैनिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट (एनबीआरआइ) ने शोधकर और किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) व उत्तरी पुर्वोत्तर रेलवे हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने परिक्षण कर किडनी से स्टोन निकालने की दवा खोजी है।
मंगलवार को इस दवा को लांच भी कर दिया गया है। विशेषज्ञों का दावा है कि इस दवा की सुबह शाम दो डोज तीन से छह माह तक देने पर एक सेंटीमीटर तक की पथरी किडनी से स्वतः निकल सकती है। उत्तरी पुर्वोत्तर रेलवे हॉस्पिटल में यूरोलॉजी के विभागाध्यक्ष डॉक्टर सलिल टंडन ने बताया कि केजीएमयू के 90 मरीजों पर दवा का क्लीनिकल ट्रायल पूरा कर लिया गया है। इनमें 59 पुरुष 31 महिला मरीज शामिल थे।
मरीजों का आयु वर्ग 18 वर्ष से ऊपर और 60 वर्ष से नीचे रखा गया था। तीन माह तक दवा की डोज देने के बाद देखा गया कि मरीजों में 75 परसेंट स्टोन खत्म हो चुका है। 75 फीसद मरीज ऐसे थे जिनके दोनों किडनी में पथरी की समस्या थी। 65 फीसद मरीजों ने लक्षणों में भी आराम होने की बात बताई। इस ट्रायल में डॉक्टर सलिल टंडन के अतिरिक्त प्रमुख रूप से केजीएमसी के सीएमएस डॉ एसएन शंखवार, एनबीआरआइ के डॉ एसके बारिक, डॉ शरद श्रीवास्तव, डॉक्टर अंकिता और आइआइटीआर के डॉ विकास श्रीवास्तव, डॉ धीरेंद्र सिंह व डॉ हाफिजुर्रहमान प्रमुख रूप से शामिल थे।