धोखाधड़ी कर बेच दी जमीन, पुलिस ने किया मामला दर्ज!

जवाली,VON NEWS:  पुलिस थाना जवाली में धोखे से जमीन बेचने और खरीदने पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने इस संबंध में छानबीन शुरू कर दी है। रजनी देवी पत्नी योद्ध सिंह निवासी ज्योर ने शिकायत दर्ज करवाई है कि उसका पति साधारण व गरीब है।

शिकायत के अनुसार, सरकार की ओर से वर्ष 1979-80 में उन्हें ढसोली-कन्याट में करीब दस कनाल का एक प्लाट अलॉट हुआ था। किसी व्यक्ति ने पति के साधारण होने का फायदा उठाते हुए फरवरी 2020 में उसे तहसील जवाली में ले जाकर बेशकीमती जमीन को धोखाधड़ी से दो महिलाओं को बेच दिया, जबकि उन्हें एक भी पैसा नहीं दिया।

शिकायतकर्ता के अनुसार उनका परिवार फरवरी से न्याय के लिए भटक रहा है। अब थक-हारकर जवाली थाने में शिकायत दर्ज करवाई है। रजनी देवी ने पुलिस व सरकार से न्याय की गुहार लगाई है। एसएचओ जवाली प्रशांत सिंह ठाकुर ने बताया कि रजनी देवी की शिकायत पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि आखिरकार मामला क्या है।

यातायात नियमों के उल्लंघन पर काटे चालान

यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ छेड़े विशेष अभियान के तहत पुलिस थाना इंदौरा के एसएचओ अभिषेक ने मंगलवार को कार्रवाई की। इस दौरान बिना हेलमेट व ट्रिपल राइडिंग करने वालों के चालान किए। इस दौरान उन्होंने लोगों को मास्क पहनने व यातायात के नियमों का पालन करने की सीख भी दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button