नए रूप में दिखेगा बैजनाथ का यह घाट, पढ़िए पूरी खबर
बैजनाथ,VON NEWS: शिव नगरी बैजनाथ का ऐतिहासिक खीर गंगा घाट जल्द नए रूप में नजर आएगा। धार्मिक महत्व वाले इस घाट में रोजाना कई लोग अस्थियां विसर्जित करने आते हैं। साथ ही इस घाट में स्नान का भी विशेष महत्व है। करीब 15 साल से यह घाट मरम्मत के इंतजार में है। बिनवा नदी के किनारे स्थित इस घाट का अधिकांश भाग टूट चुका है।
यहां शिवरात्रि और सावन माह के दौरान हजारों लोग स्नान करने के लिए भी आते हैं। लेकिन घाट की हालत लगातार खराब होती जा रही है। अब बैजनाथ प्रशासन इस घाट को पर्यटन विभाग के माध्यम से नए रूप में लाने की कवायद शुरू करने जा रहा है।
मंगलवार को स्थानीय विधायक की क्षेत्र के सभी अधिकारियों से हुई बैठक में भी इस घाट का मुद्दा उठा और जल्द से जल्द इसका काम शुरू करवाने की बात हुई। बैजनाथ शिव मंदिर के पुजारी सुरेंद्र आचार्य बताते हैं कि इस घाट का दशकों पुराना महत्व है। यहां काफी लोग अस्थि विसर्जन करने आते हैं।
उधर, बैजनाथ के विधायक मुल्खराज प्रेमी ने बताया कि इस घाट को जल्द नए रूप में लाया जाएगा। इसके लिए सरकार ने प्रयास शुरू कर दिए हैं। घाट के साथ ही पार्किंग का काम भी युद्ध सर पर चला हुआ है।