अब यूपी में भ्रष्ट अधिकारियों और कर्मियों के विरुद्ध शुरू हुआ अभियान,

लखनऊ,VON NEWS: महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा के लिए विशेष अभियान ‘मिशन शक्ति’ की तरह उत्तर प्रदेश में भ्रष्टाचार पर नकेल कसने की मुहिम भी छेड़ी गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत भ्रष्ट अधिकारियों व कर्मियों के विरुद्ध अभियान के तहत कार्रवाई के कड़े निर्देश दिए हैं।

सतर्कता जागरुकता सप्ताह के तहत दो नवंबर तक भ्रष्टाचार की शिकायतों पर विजिलेंस विभाग अभियान के तहत कार्रवाई करेगा। भ्रष्ट अधिकारियों और कर्मियों के विरुद्ध शिकायत दर्ज कराने के लिए हेल्प लाइन नंबर भी जारी किए गए हैं। भ्रष्टाचार के मामलों की शिकायत सतर्कता विभाग के हेल्प लाइन नंबर 9454401866 तथा कंट्रोल रूम के नंबर 0522-2304937 पर दर्ज कराई जा सकती हैं।

सत्ता संभालने के बाद से ही उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ भ्रष्टाचार तथा भ्रष्टाचारी के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रहे हैं। कार्यकाल के करीब साढ़े तीन वर्ष में सीएम योगी आदित्यनाथ ने हर विभाग को देखा और परखा। इसके बाद भ्रष्टाचारी को सख्त से सख्त सजा दी। बीते दिनों में कई आइपीएस अफसरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने वाले सीएम योगी ने संकेत दिया है कि उनके तेवर अभी भी वैसे ही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button