हर एक मिनट पर भारत में बिके इतने करोड़ रुपये के फोन, जानिए

नई दिल्ली,VON NEWS: भारत में दशहरा, दीवाली की फेस्टिवल सीजन की सेल जारी है। इस फेस्टिवल सीजन सेल के पहले हफ्ते (15 अक्टूबर से लेकर 21 अक्टूबर 2020) के दौरान स्मार्टफोन की जोरदार बिक्री हुई है। फेस्टिवल सीजन सेल के दौरान हुई कुल सेल में से स्मार्टफोन की हिस्सेदारी अकेले 47 फीसदी रही। इस दौरान काफी संख्या में नए अफोर्डेबल स्मार्टफोन की लॉन्चिंग हुई, साथ ही स्मार्टफोन पर मिलने वाले भारी डिस्काउंट ऑफर, कैशबैक स्कीम और फास्ट डिलीवरी के चलते स्मार्टफोन की बिक्री की रफ्तार तेज हुई है।

हर मिनट बिके 1.5 करोड़ रुपये के फोन 

बैंगलोर बेस्ड रिसर्च फर्म RedSeer के मुताबिक फेस्टिवल सीजन सेल के पहले हफ्ते में ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से हर एक मिनट औसतन 1.5 करोड़ रुपये के स्मार्टफोन की बिक्री हुई है। हालांकि फेस्टिवल सीजन सेल में स्मार्टफोन को छोड़कर बाकी कैटेगरी जैसे फैशन आदि में ज्यादा सेल देखने को नही मिली है।

रिपोर्ट के मुताबिक पिछले साल के मुकाबले इस साल फैशन कैटेगरी की सेल में कमी दर्ज की गई है। ऐसा डिमांड में कमी के चलते हुआ है। माना जा रहा है कि लॉकडाउन के चलते लोग घर से नही निकल रहे हैं। इसके चलते फैशन कैटेगरी में कम डिमांड है। यही वजह है कि फैशन कैटेगरी को फेस्टिव सीजन के पहले हफ्ते में 14 फीसदी की सेल हासिल हुई है। लॉकडाउन में वर्क फ्रॉम होम और स्टडी फ्रॉम होम के चलते होम एंड होम फर्निशिंग की डिमांड बढ़ी है।

Mi स्मार्टफोन की हुई सबसे ज्यादा सेल 

अगर स्मार्टफोन ब्रांड के सेल की बात करें, तो इस लिस्ट में Mi India सबसे आगे है। फेस्टिवल सीजन के शुरुआती 7 दिनों के दौरान Mi के कुल 50 लाख स्मार्टफोन बिके हैं। इनकी बिक्री ई-कॉमर्स साइट Amazon, Flipkart और Mi.com से हुई है। चीनी स्मार्टफोन ब्रांड POCO के कुल 10 लाख स्मार्टफोन Fipkart से बिके हैं। इस दौरान प्रीमियम स्मार्टफोन सेगमेंट के स्मार्टफोन की सेल में 3.2 गुना की वृद्धि हुई है। प्रीमियम स्मार्टफोन सेल में Apple, Google और Samsung के स्मार्टफोन का कब्जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button