बिहार में विपक्ष पर गरजे जेपी नड्डा, कहा- पढ़िए पूरी खबर
औरंगाबाद,VON NEWS. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सोमवार को औरंगाबाद में जनता से रूबरू हुए। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को विकास तो राष्ट्रीय जनता दल को विनाश का पर्याय बताया। कहा कि बिहार के विकास में नया आयाम जोड़ने के लिए नीतीश कुमार के नेतृत्व में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की सरकार जरूरी है। राष्ट्रीय मुद्दों की बात करते हुए उन्होंने कहा कि एनडीए की सरकार ने अयोध्या में भव्य राम मंदिर के निर्माण का रास्ता साफ किया तो जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाया। देश एक देश में एक संविधान चलेगा। मोदी है तो यह सब मुमकिन है।
मोदी ने बदली चुनाव की संस्कृति
जेपी नड्डा ने कहा कि बिहार के चुनाव में अब विकास की बात होती है। यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की देन है। राज्य के विकास के लिए केंद्र सरकार ने पर्याप्त राशि उपलब्ध कराई है। मोदी ने जातिवाद और क्षेत्रवाद के नाम पर मतदान की परिपाटी को बंद करा विकास व काम के आधार पर वोट मांगने की नई परिपार्टी शुरू की है। मोदी ने चुनाव की संस्कृति को बदल दिया है।
हमने किया देश के साथ बिहार का विकास
जेपी नड्डा ने कहा कि केंद्र सरकार के बिहार को दिए जाने वाले 1.25 लाख करोड़ के पैकेज को राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने जुमला बताया था। जबकि, केंद्र की मोदी सरकार ने 10 हजार करोड़ शिक्षा, छह हजार करोड़ स्वास्थ्य, दरभंगा एम्स, 11 मेडिकल कॉलेज, तीन साल में बिहार को दिए। औरंगाबाद में मेडिकल कॉलेज खुलने का रास्ता साफ हो गया है। बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि पीएम मोदी ने देश में 18 हजार गांवों में बिजली पहुंचाई। केंद्र सरकार देश के साथ बिहार के विकास को लेकर भी गंभीर है।
बीजेपी के एजेंडे की बात करते हुए नड्डा ने कहा कि केंद्र सरकार ने अयोध्या में भव्य राममंदिर बनाने का रास्ता साफ किया। जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाया गया। एक देश में एक संविधान चलेगा। मोदी है तो मुमकिन है।