हाईवे पर सड़क किनारे खड़ा था कैंटर, उसी में भिड़ गई बाइक, पढ़े पूरी खबर
पानीपत,VON NEWS. सड़क किनारे खड़े कैंटर से टकरा ताजपुर निवासी बाइक सवार टैंपो चालक विक्की (23) की मौत हो गई। हादसा बिहोली रोड पर करहंस मोड़ के पास रविवार देर शाम का है। जब वो टैंपो छोड़ समालखा से गांव लौट रहा था।
मृतक के भाई विकास ने पुलिस शिकायत में बताया कि वह पलम्बर का काम करता है। वे पांच भाई बहन हैं। पिता की कई साल पहले मौत हो चुकी है। भाई विक्की समालखा में सतीश धीमान का टैंपो चलाता था। वह किसी काम से समालखा आया था। शाम को दोनों अलग अलग बाइक पर समालखा से घर लौट रहे थे। विक्की उससे आगे चल रहा था। जैसे ही बिहोली रोड पर करहंस मोड़ शराब के ठेके के पास पहुंचे तो बिना किसी इंडीकेटर व रिफलेक्टर के सड़क किनारे खड़े ईंट से भरा कैंटर खड़ा था। तभी सामने से आ रहे वाहनों की लाइट पड़ने पर विक्की की बाइक कैंटर में पीछे से जा टकराई। जबकि वो बाल बाल बच गया।
वो विक्की को तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचा। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद कैंटर चालक गाड़ी छोड़ मौके से फरार हो गया। जांच अधिकारी हेड कांस्टेबल वजीर ने बताया कि पानीपत के सामान्य अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को स्वजनों के हवाले कर दिया।
कस्बे में नेशनल हाइवे पर हादसे बढ़ते जा रहे हैं। इस माह की बात करे तो झट्टीपुर, करहंस, पट्टीकल्याणा के पास हुए अलग अलग हादसों में कई लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। खासकर ओवरलोडिंग व ओवर हाइट वाहन हादसों का कारण बन रहे हैं। लेकिन पुलिस और प्रशासन इनकी तरफ ध्यान नहीं दे रहा है।