गोवा पुलिस ने 40 हजार के मादक पदार्थ के साथ गिरफ्तार किया जानिए पूरा मामला
पणजी,VON NEWS. गोवा पुलिस ने शनिवार को मापुसा शहर के बाहरी इलाके के एक 26 वर्षीय व्यक्ति को 40,000 रुपये के गांजे के साथ गिरफ्तार किया। एक अधिकारी ने इसकी पुष्टी भी की है। मापुसा पुलिस के निरीक्षक विजय चोडनकर ने कहा कि दिन के शुरुआती घंटों में एक छापे के दौरान, पुलिस ने परौरा गांव में अशोक दुर्गाप्पा गुलर को गिरफ्तार किया।
अधिकारी ने कहा कि आरोपी, जो अंजुना गांव में एक रेस्तरां में कार्यरत है, कथित रूप से उसके कब्जे में 40,000 रुपये मूल्य का 1.1 किलोग्राम गांजा था। आरोपी के खिलाफ नारकोटिक्स ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (एनडीपीएस) अधिनियम के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है।