Bigg Boss 14: घर में गेम पलटने आ रही हैं ये दो एक्ट्रेस,

नई दिल्ली,VONNEWS. टीवी जगत के मशहूर शो बिग बॉस के 14वां सीजन में रोमांच बढ़ना शुरू हो गया है। घर में झगड़ों के साथ साथ साजिश का गेम भी शुरू हो गया है। अब घर में वाइल्ड कार्ड एंट्री से भी गेस्ट आने वाले हैं, जो गेम को पूरी तरह पलट देंगे। जी हां, इस हफ्ते ही घर में जबरदस्त कंटेस्टेंट्स की एंट्री होने वाली है, जो घर में धमाका मचा देंगे। कलर्स की ओर से जारी किए गए एक प्रोमो में बताया गया है कि वीकेंड का वार में दो एक्ट्रेस की एंट्री होने वाली है। बताया जा रहा है दोनों घर में एंट्री ले सकते हैं, हालांकि अभी तक इसकी आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।

ये दो एक्ट्रेस हैं एफआईआर शो फेम कविता कौशिक और एक्ट्रेस नैना सिंह। कलर्स की ओर से जारी किए गए प्रोमो में दिख रहा है कि दोनों एक्ट्रेस स्टेज पर धुंआधार एंट्री ले रही हैं और डांस करती नज़र आ रही हैं। वीडियो में दिख रहा है कि कविता कौशिक और नैना सिंह सॉलिड एंट्री लेती दिख रही हैं। वहीं, प्रोमो के कैप्शन में लिखा है, ‘कविता कौशिक और नैना सिंह आ रही है बिग बॉस के घर में पलटने इस गेम का पूरा सीन। देखिए कहानी में आए इस नए ट्विस्ट को वीकेंड का वार आज रात 9 बजे।’

बिग बॉस शुरू होने से पहले भी खबरें आई थीं कि कविता कौशिक घर में एंट्री ले सकती हैं। हालांकि, उन्होंने इन खबरों से मना कर दिया था और कहा था कि वो बिग बॉस में नहीं जा रही हैं। उन्होंने एक मीडिया रिपोर्ट को गलत बताते हुए अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक ट्वीट के जरिए इस खबर को पूरी तरह झूठा बताया था। कविता ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘ये झूठ है…जैसे आजकल ज्यादतर खबरें होती हैं।

वहीं, एक और प्रोमो में दिख रहा है कि सलमान खान, जान कुमार सानू की हकीकत बता रही हैं और निक्की तंबोली के सामने उनका असली चेहरा दिखा रहे हैं। इसके अलावा सलमान खान रुबीना को कहते हैं कि वो अच्छा खेल रही हैं, लेकिन उन्हें चेतावनी देते हैं कि उन्हें (सलमान) को गेम में शामिल ना करें। साथ ही सलमान स्पष्ट कर देते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button