बिलासपुर में भूकंप का झटका, पढ़िए पूरी खबर
शिमला,VON NEWS. हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले में शनिवार को भूकंप का झटका लगने से लोग सहम गए। भूकंप का झटका 10 बजकर 34 मिनट पर महसूस किया गया। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.2 मापी गई। लोग घरों से बाहर निकल आए। प्रारंभिक सूचना के मुताबिक किसी प्रकार के नुकसान की सूचना नहीं है।
भूकंप का केंद्र जिला बिलासपुर ही रहा। प्रशासन के एक अधिकारी ने कहा कि अभी तक किसी प्रकार के नुकसान की सूचना नहीं है। गौरतलब है कि बीते दिन चंबा मेें भूकंप का झटका महसूस किया गया था।