चीन से आ रही धूल भरी आंधी के साथ आ सकता है संक्रमण,

सोल,VON NEWS. उत्तर कोरिया ( North Korea) ने अपने नागरिकों को चेतावनी जारी कर घरों के भीतर रहने को कहा है। उत्तर कोरिया ने कहा है कि चीन से धूल भरी आंधी (seasonal yellow dust) चल रही है जिसके जरिए देश में नया कोरोना वायरस आ सकता है।

उत्तर कोरिया की आधिकारिक पार्टी न्यूजपेपर रोडोंग सिनमुन ( Rodong Sinmun) ने गुरुवार को बताया, ‘पूरी दुनिया पहले ही नॉवेल कोरोना वायरस के  संक्रमण से जूझ रही है और अब इस धूल वाली आंधी को रोकने के लिए पर्याप्त कार्रवाई करने की जरूरत है।’

ऐसा दावा है कि कोविड-19  संक्रमण की वजह घातक कोरोना वायरस गोबी रेगिस्तान ( Gobi desert)  से उत्तर कोरिया में फैल सकता है। देश से करीब 1,900 किमी की दूरी पर यह रेगिस्तान स्थित है।

घातक वायरस के संक्रमण से बचने के लिए दो मीटर यानि 6 फीट की दूरी को आवश्यक बताया गया है।  हालांकि US सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन ने बताया वायरस वाले ड्रॉपलेट कभी कभी  घंटों तक हवा में रह सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button