यूपी में माहौल बिगाड़ने वालों पर कसा STF का शिकंजा, पढ़े पूरी खबर
लखनऊ,VON NEWS. उत्तर प्रदेश के हाथरस कांड में माहौल बिगाड़ने की साजिश के मामले में स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की हाथरस, मथुरा व अलीगढ़ में छानबीन जारी है। एसटीएफ की जांच का दायरा जल्द लखनऊ, गाजियाबाद व अन्य जिलों में भी बढ़ सकता है। इन जिलों में भी एसटीएफ की टीमें छानबीन करेंगी। हालांकि पहले मथुरा में पकड़े गए कैंपस फ्रंट आफ इंडिया के चार सदस्यों से पूछताछ की तैयारी है।
एसटीएफ के अधिकारियों को उम्मीद है कि मथुरा में पकड़े गए आरोपितों से पूछताछ में साजिश से जुड़े अहम लोगों की जानकारियां सामने आ सकती हैं। इसी कड़ी में एसटीएफ सोशल मीडिया के कई अकाउंट भी लगातार खंगाल रही है। एसटीएफ हाथरस व अन्य जिलों में दर्ज कराए गए मुकदमों में अब तक की गई कार्रवाई का पूरा ब्योरा भी जुटा रही है।
इन मुकदमों में जिन आरोपितों की भूमिका सामने आई है, उन पर एसटीउफ की खास नजर है। सूत्रों का कहना है कि एसटीएफ हाथरस कांड को लेकर किए गए प्रदर्शनों में शामिल रहे कुछ लोगों के बारे में भी छानबीन कर रही है।