US नेवी का विमान अल्बामा में हुए क्रैश, पढ़े पूरी खबर
वाशिंगटन,VON NEWS. अमेरिका का एक यूएस नेवी (US Navy) ट्रेनिंग प्लेन शुक्रवार को क्रेस हो गया। फ्लोरिडा से उड़ान भरने के बाद खाड़ी तट के पास अल्बामा (Alabama) आवासीय के पास विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। प्लेन में सवार 2 पायलटों की मौत हो गई है।
अमेरिकी नौसेना के मुताबिक, अल्मबामा के पास दो सीटर विमान क्रैश होने से विमान में मौजूद दो क्रू सदस्यों की आज मौत की पुष्टि हुई है।यह हादसा एक आवासीय क्षेत्र के नजदीक हुआ है। इस दुर्घटना के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।
मृतक पायलटों का नाम अभी नहीं हुआ जारी
अमेरिकी नौसेना ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर हादसे की जानकारी देते हुए कहा “यूएस नेवी का T-6B टेक्सन-2 विमान अल्बामा के फॉले में करीब शाम 5 बजे दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान में सवार क्रू सदस्यों की दुर्घटना में मौत हो गई है’। बता दें कि मृतक पायलटों का नाम अभी जारी नहीं किया गया है।