बिग बॉस 14 से तूफानी सीनियर्स हुए बाहर, पढ़िये पूरी खबर

नई दिल्ली,VON NEWS. बुधवार के बिग बॉस के एपिसोड में तूफानी सीनियर्स सिद्धार्थ शुक्ला, गौहर खान और हिना खान विदाई हो जाती हैl वहीं सिद्धार्थ शुक्ला की टीम हार जाती हैl इसके चलते पवित्रा पूनिया और एजाज खान घर के रेड जोन में शिफ्ट कर दिए जाते हैंl घर के पहले कैप्टन के लिए कैप्टंसी टास्क खेला जाता हैl इस दौरान घर के सभी सदस्य रणनीति बनाते नजर आते हैंl

टास्क को लेकर जान कुमार सानू और निक्की तंबोली में भी जोरदार बहस भी होती हैl इसके पहले सिद्धार्थ शुक्ला, हिना खान और गौहर खान में भी तीखी नोकझोंक होती हैl सिद्धार्थ शुक्ला का मानना होता है कि उनकी टीम नियमों के अनुसार खेल रही होती हैl

हालांकि हिना खान और गौहर खान को ऐसा नहीं लगता हैl इसे लेकर तीनों भी सीनियर्स के बीच सहमति नहीं बन पाती और बहुमत के आधार पर निर्णय लिया जाता हैl इसमें सिद्धार्थ शुक्ला की टीम को हारी हुई टीम घोषित किया जाता हैl वही शहजाद देओल भी घर से बेघर हो जाते हैंl

घर की कैप्टनसी के टास्क के संचालक का दायित्व पवित्रा और एजाज को बनाया जाता हैl बिग बॉस 14 के घर में अब निक्की तंबोली, एजाज खान, पवित्रा पूनिया, रुबीना दिलैक, जैस्मिन भसीन, अभिनव शुक्ला, निशांत सिंह मलकानी, जान कुमार सानू और राहुल वैद्य हैं। अब तक घर से सारा गुरपाल और शहजाद देओल का निष्कासन हो चुका हैंl

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button