कोरोना से बचाव के लिए खाएं ये हरी सब्‍ज‍ियां, पढ़िये पूरी खबर

शिमला,VON NEWS. इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज (आइजीएमसी) के प्रधानाचार्य डा. रजनीश पठानिया का कहना है कि प्रदेशभर में रोजाना सैकड़ों मामले कोरोना संक्रमण के सामने आ रहे हैं। संक्रमण को रोकने के लिए इससे बचाव करना बेहद जरूरी हो गया है।

डा. रजनीश पठानिया ने कहा कि कोरोना से बचाव सतर्कता से ही हो सकता है। लोगों को सरकार की ओर से जारी किए हर एक दिशानिर्देश का यथावत पालन करना चाहिए। छोटे-छोटे एहतियात को लोग नजरअंदाज न करें। संक्रमण हाथ के माध्यम से नाक, मुंह और आंखों के जरिए शरीर में प्रवेश करता है।

कार्यक्षेत्र में काम करने व अन्य आवश्यक काम करने के लिए घर से बाहर निकलें तो सार्वजनिक स्थानों पर यहां-वहां हाथ न लगाएं। हाथ को बार-बार साबुन और पानी से धोते रहें।

दिन में बार-बार हाथ धोने की आदत बना लें। हाथ की सफाई सही प्रकार से करें। साबुन व पानी से पूरे हाथ को मलते हुए झाग बनाएं। कम से कम 20 सैकंड तक हाथ धोने की प्रक्रिया को जारी रखें। 95 फीसद तक यह प्रक्रिया संक्रमण को अंदर घुसने से रोकेगी। इसके अलावा खानपान का विशेष ध्यान रखें।

डा. रजनीश पठानिया ने कहा कि खाने में बादाम सहित हरी सब्जियों को तरजीह देनी चाहिए क्योंकि इनमें प्रचूर मात्रा में विटामिन सी, प्रोटीन और आयरन पाया जाता है। हरी सब्जियों में पत्तेदार सब्जियों के साथ ब्रोकली का सेवन करना चाहिए। इसमें विटामिन सी के अलावा आवश्यक फाइबर मौजूद होते हैं। साथ ही रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के लिए सीजनल फल ले सकते हैं। खाने में रोजाना एक कटोरी दही लेना रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button