ऋतिक रोशन की मां को हुआ कोरोना, पढ़े पूरी खबर

नई दिल्ली, VON NEWS.  फिल्म अभिनेता ऋतिक रोशन की मां पिंकी रोशन को कोरोना हो गया हैl उन्होंने इस बात की पुष्टि भी की हैl पिंकी के पति राकेश रोशन खंडाला के फार्म हाउस में है और वह पिंकी और अपना पूरा ध्यान रख रहे हैंl कोरोना से पीड़ित व्यक्ति के आसपास कम लोग हो तो ज्यादा बेहतर होता हैl ऋतिक रोशन अपने माता-पिता के साथ जुहू स्थित पलाजो बिल्डिंग में नहीं रहते है, बल्कि वह जुहू बीच के किनारे एक आलीशान फ्लैट में रहते हैंl

इसी फ्लैट में ऋतिक रोशन की पूर्व पत्नी सुजैन रोशन अपने बच्चों और रिहान और ऋदान के साथ लॉकडाउन के दौरान रह रही थीl अब वह बच्चों के साथ अपने फ्लैट पर वापस चली गई हैंl ऋतिक का परिवार सुरक्षा के सभी उपाय कर रहा है और पिंकी रोशन के आइसोलेशन का पूरा ध्यान रख रहे हैl

पिंकी रोशन ने इस बारे में बताया, ‘हर 20 दिन में हम अपना चेकअप करा रहे हैंl इसमें परिवार के लोग और हमारे कर्मचारी शामिल हैंl इस दौरान करीब 1 सप्ताह पहले मेरा कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया हैl

मुझे कोई लक्षण नहीं दिख रहे हैंl मेरे डॉक्टर का कहना है कि मेरी योग और नियमित कसरत करने की आदत ने इसे नियंत्रित रखने में बड़ी सहायता की हैl मुझे लगता है पिछले 15 दिनों से मैं इससे पीड़ित थीl मैं जल्दी अपना टेस्ट कराउंगी और मुझे लगता है कि वह जल्द नेगेटिव आएगाl’

इस मौके पर पिंकी ने यह भी कहा, ‘मेरी माता जी, मेरी बेटी सुनैना और मेरी पोती सुनारिका तीनों भी मेरे साथ हैं और मेरा ध्यान रख रहे हैंl वही राकेश रोशन ने कहा, ‘पिंकी की तबीयत में अभी सुधार हो रहा है और कल वह टेस्ट कराएंगीl’ ऋतिक रोशन जल्द फिल्मों में नजर आएंगेl उनकी पिछली हित फिल्म वॉर थीl इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया थाl

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button