गया में PM मोदी की चुनावी रैली 23 को, पढ़िए पूरी खबर
गया, VON NEWS. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी सभा को लेकर गुरुवार को प्रशासन ने गांधी मैदान का मुआयना किया। हर आने-जाने वाले वाहनों की जांच की जा रही है। प्रधानमंत्री की सभा 23 अक्टूबर को होगी। यहां की कमान एसपीजी ने संभाल ली है। एसपीजी की विशेष टीम सोमवार की शाम ही गया पहुंच चुकी है। टीम में शामिल विशेष कमांडो ने सभा स्थल का मुआयना किया है।
सभा स्थल में प्रवेश और निकास मार्ग का भी मुआयना किया गया है। कोविड 19 के कारण शारीरिक दूरी और मास्क के इस्तेमाल के संबंध में भी निर्देश दिए गए है। एसपीजी के साथ एसएसपी व डीएम ने कार्यक्रम स्थल का जायजा लेते हुए हर बिंदु पर विचार किया है। यहां 23 अक्टूबर को सभा संपन्न होने तक यह क्षेत्र सील रहेगा। चप्पे-चप्पे पर जवानों की तैनाती की गई है।
डीएसपी व दंडाधिकारी की तैनाती प्रधानमंत्री की सभा में अब सिर्फ एक दिन बाकी है। सभा स्थल गांधी मैदान को सील करने के बाद सुरक्षा की जिम्मेवारी डीएसपी को सौंपी गई है। यहां जवानों की 24 घंटे ड्यूटी लगाई गई है। किसी का भी अनधिकृत प्रवेश निषेध है। इस स्थल पर प्रकाश की भी समुचित व्यवस्था की गई है।
मंच पर जाने से पहले कोरोना जांच सभा स्थल पर पंडाल के साथ-साथ मुख्य मंच बनाए जा रहे हैं। मंच और पंडाल में बैठने वालों समेत हर व्यक्ति के लिए शारीरिक दूरी का पालन अनिवार्य है। इसलिए कार्यक्रम स्थल पर मात्र 10 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है। मंच पर बैठने वाले हर व्यक्ति की कोरोना जांच की जाएगी। इसके बाद ही मंच व पंडाल में जगह दी जाएगी।
खेलने व टहलने पर लगा प्रतिबंध वरीय पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा ने बताया कि गांधी मैदान में चुनावी सभा को लेकर सोमवार की शाम से ही सील कर दिया गया है। 23 अक्टूबर तक गांधी मैदान सील रहेगा। सुरक्षा के लिए जवानों को लगाया गया है। इस अवधि तक गांधी मैदान में खेलने व टहलने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। सभा को लेकर सुरक्षा की चौक-चौबंद व्यवस्था की गई है।