ये हैं हींग खाने के अद्भुत फायदे, पढ़े पूरी खबर

नई दिल्ली,VON NEWS. हींग जिसे अंग्रेज़ी में Asafoetida कहते हैं, भारतीय रसोई में अहम किरदार निभाती है। हींग का स्वाद इतना तेज़ होता है कि ये किसी भी डिश का मज़ा दोगुना कर सकती है। इसका इस्तेमाल दाल और सब्ज़ियों दोनों में किया जाता है।

खुशबू और स्वाद के लिए खासतौर पर इस्तेमाल की जाने वाली हींग का तड़का दाल में लगता है, वहीं सब्जी में इसे खुशबू के लिए इस्तेमाल किया जाता है। आमतौर पर ये गहरे लाल या फिर भूरे रंग की होती है। क्या आप जानते हैं कि मसाले के तौर पर इस्तेमाल होने वाली हींग के कई फायदे भी हैं।

1. बदहज़मी होने पर

अपच की स्थ‍िति में हींग का सेवन करना बेहत फायदेमंद रहता है। यहां तक कि गैस की समस्या से छुटकारा पाने के लिए भी इसका इस्तेमाल किया जाता है। अगर आपको बदहज़मी की शिकायत है तो आप एक कप पानी में चुटकीभर हींग मिलाकर उसका सेवन करें।

2. सांस संबंधी समस्या

हींग का इस्तेमाल सांस से जुड़ी समस्याओं के समाधान के लिए किया जाता है। अगर आपको बलगम या फिर छाती में दर्द की शिकायत है, तो आप इसका उपचार अपना सकते हैं।

3. माहवारी के दर्द में राहत

माहवारी के दौरान ज्यादातर महिलाओं को पेट में दर्द और मरोड़ महसूस होती है। ऐसे में आप चाहे तो चुटकी भर हींग को पानी के साथ ले सकती हैं। इससे फौरन आराम मिलता ह

4. स्किन के लिए उपयोगी

हींग में एंटी इंफ्लेमेटरी प्रॉपर्टी होती है इसलिए इसका इस्तेमाल स्किन से जुड़ी परेशानियों को दूर करने में होता है। स्किन में जलन होने पर हींग को लगाने से ठंडक मिलती है और जलन में राहत मिलती है।

5. दर्द निवारक के तौर पर

हींग का इस्तेमाल कई तरह के दर्द दूर करने के लिए भी किया जाता है। पेट दर्द और सिर दर्द में इसे हल्का गर्म करके लेप करने से लाभ होता है और अगर आपके दांतों में दर्द है तो आप इसे नींबू की कुछ बूंदों के साथ मिलकार प्रभावित दांत पर लगा सकते हैं। ऐसा करने से फायदा होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button