भाजपा ने 19 लाख नए रोजगार का किया वादा, सीतारमण बोलीं- पढ़े पूरी खबर

VON NEWS. बिहार में अगले हफ्ते पहले चरण के लिए होने वाले मतदान के लिए राजनेताओं का धुआंधार प्रचार अभियान जारी है। सभी जनता से बड़े-बड़े वादे कर रहे हैं। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के बाद कांग्रेस और लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) ने अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है। वहीं गुरुवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पटना में भाजपा का घोषणापत्र जारी कर दिया। इस मौके पर बिहार के प्रभारी भूपेंद्र यादव भी मौजूद रहे।

भाजपा ने अपने संकल्प पत्र को पांच सूत्र, एक लक्ष्य और 11 संकल्प का नाम दिया है। भाजपा ने सत्ता में आने पर 19 लाख नए रोजगार के अवसर पैदा करने का वादा किया है। इसके अलावा आज रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह राज्य में प्रचार की कमान संभालेंगे। वे बाढ, सासाराम और औरंगाबाद में जनसभा को संबोधित करेंगे। दूसरी ओर राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने एक बार फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा है। यहां पढ़ें इससे जुड़े अपडेट्स-

. ये हैं भाजपा के 11 संकल्प
. सभी को मुफ्त कोरोना वैक्सीन दी जाएगी
. तीन लाख नए शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी
. आईटी सेक्टर में 5 लाख से ज्यादा रोजगार
. 50,000 करोड़ से एक करोड़ महिलाओं को स्वावलंबी बनाया जाएगा
. स्वास्थ्य विभाग में एक लाख नौकरी दी जाएगी
. 2024 तक दरभंगा एम्स का संचालन शुरू किया जाएगा
. 30 लाख लोगों को 2022 तक पक्का मकान दिया जाएगा
. हिंदी भाषा में मेडिकल, इंजीनियरिंग समेत तकनीकी शिक्षा होगी
. अगले दो सालों में 15 दुग्ध प्रोसेसिंग उद्योग की स्थापना की जाएगी
. मछलियों के उत्पादन में बिहार को देश में नंबर बनाने का संकल्प
. मक्का, फल, सब्जी, चूड़ा, मखाना, पान, मसाला, शहद, औषधीय पौधों के लिए सप्लाई चेन बनाई जाएगी

भाजपा ने जारी किया संकल्प पत्र
भाजपा ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए संकल्प पत्र जारी कर दिया है। इसे पांच सूत्र, एक लक्ष्य और 11 संकल्प- आत्मनिर्भर बिहार का रोडमैप 2020-25 का नाम दिया गया है। इस दौरान भाजपा है तो भरोसा है का नारा दिया गया। संकल्प पत्र जारी करते हुए भाजपा ने कहा कि हम कोरोना का मुफ्त टीका उपलब्ध कराएंगे। तीन लाख नए टीचर की भर्ती होगी। 19 लाख नए रोजगार देंगे। दरभंगा में एम्स बनाएंगे।

न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर दलहन की खरीद करेंगे। वहीं निर्मला सीतारमण ने कहा कि जनता का भरोसा हासिल करना इतना आसान नहीं है। 19 लाख नए रोजगार के अवसर पैदा किए जाएंगे। 30 लाख सोगों को पक्का मकान दिया जाएगा। एक साल में तीन लाख नए शिक्षकों की भर्ती की जाएगी। आईटी हब बनाकर पांच लाख लोगों को नौकरी दी जाएगी। ये भरोसे का संकल्प पत्र है। हम हर वादा पूरा करेंगे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button