ताइवान को 1.8 अरब डॉलर के हथियार बेचेगा अमेरिका, पढ़े पूरी खबर
वाशिंगटन,VON NEWS. चीन के साथ जारी तनाव के बीच संयुक्त राज्य अमेरिका ने ताइवान को मिसाइल और तोपखाने सहित तीन हथियार प्रणालियों की संभावित बिक्री को मंजूरी दे दी है, जिसका कुल मूल्य 1.8 अरब अमेरिकी डालर हो सकता है। वही, ताइवान की सक्रियता को देखते हुए चीन ने भी अपनी सामरिक तैयारियों को मजबूत करना शुरू कर दिया है। दक्षिणपूर्व के समुद्री तट पर पीपुल्स लिबरेशन आर्मी की गतिविधियां तेज हो गई हैं और अत्याधुनिक मिसाइल तैनात की जा रही हैं।
विदेश विभाग द्वारा कांग्रेस के लिए औपचारिक अधिसूचना के मुताबिक इस जील में लॉकहीड मार्टिन कॉर्प द्वारा बनाए गए 11 ट्रक-आधारित रॉकेट लॉन्चर भी हैं, जिसे उच्च गतिशीलता आर्टिलरी रॉकेट सिस्टम (HIMARS) कहा जाता था। इसकी अनुमानित लागत 40 करोड़ डालर के आसपास है।
इसके अलावा बोइंग द्वारा बनाए गए 135 AGM-84H स्टैंडऑफ लैंड अटैक मिसाइल एक्सपेंडेड रिस्पॉन्स (SLAM-ER) को भी शामिल किया गया है, जिसकी अनुमानित राशि 1 अरब डॉलर है।